ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
दुमका
झारखंड : बारुद निकालने के क्रम में विस्फोट से 5 की मौत
By Deshwani | Publish Date: 10/5/2018 8:32:57 PM
झारखंड : बारुद निकालने के क्रम में विस्फोट से 5 की मौत

दुमका। पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले से सटे तथा दुमका जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड के कुलकुलीडंगाल-लिपिपाड़ा इलाके में बुधवार की रात हुए विस्फोट में पांच लोगों के मौत गयी। दो शव को घटनास्थल से उस वक्त बरामद किया गया, जब इन क्षत-विक्षत शवों को ठिकाने लगाने व साक्ष्य छिपाने के लिए रामपुरहाट ले जाया जा रहा था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, तीन शवों को रामपुरहाट ले जाया गया है। दुमका की पुलिस वहां भेजी गयी, जहां से तीन शवों के पोस्टमार्टम होने की भी पुष्टि हुई है। मृतकों के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर टीम वापस लौट गयी है।

 
बताया जा रहा है कि लिपिपाड़ा में बैद्यनाथ मंडल के खदान के किनारे गड्ढे मे जिलेटिन आदि स्टोर किया गया था। वहीं से अवैध पत्थर खदानों मे इसकी आपूर्ति की जाती थी। बुधवार की देर शाम को पोकलेन से दो कार्टून जिलेटिन निकाला गया था। एक अन्य कार्टून निकालने का काम किया जा रहा था, तो तेज धमाका हो गया। जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस वक्त वहां 15-16 लोग मौजूद थे। अवैध कारोबारी रात के अंधेरे व इलाके के पश्चिम बंगाल से सटे होने की वजह से घायलों व मृतकों के शव को लेकर बंगाल भाग गये। सुबह-सुबह दो शवों को ट्रैक्टर मे लादकर ले जाये जाने के क्रम में दो शवों को ग्रामीणों ने घेर लिया और पुलिस के आने पर उसे सौंप दिया।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS