ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
झामुमो ने किया नारी शक्ति का अपमान: सीएम
By Deshwani | Publish Date: 3/4/2017 5:39:12 PM
झामुमो ने किया नारी शक्ति का अपमान: सीएम

दुमका, (हि.स.)। नवरात्र में देवी की पूजा होती है। मां दुर्गा की पूजा होती है, जो एक नारी है। दुर्गा देवी शेर पर विराजमान रहती है, पर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने उस नारी का अपमान किया है। भाजपा इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। सोमवार को यह बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहीं। वह लिट्टीपाड़ा उपचुनाव की बूथ कमिटी की बैठक में बोल रहे थे। 

मुख्यमंत्री लिट्टीपाड़ा उपचुनाव की बूथ कमिटी की बैठक के लिए हवाई मार्ग से गोपीकांदर फुटबॉल मैदान पहुंचे थे। रघुवर दास ने कड़े शब्दों में कार्यकर्ताओं को कहा कि 13 अप्रैल के बाद झामुमो के पाले गए और योजनाओं में गड़बड़ी करने वाले बिचौलियों का बिना चीड़फाड़ वाला ऑपरेशन होगा। भाजपा के कार्यकर्ता किसी से भी डरे नहीं। इस क्षेत्र में झामुमो का कुछ भ्रष्टाचारी अधिकारियों और बिचौलियों के बीच का सम्बन्ध सुई-धागे जैसी है। इसीलिए चुनाव के दौरान ऐसे अधिकारी और बिचौलिये भाजपा के कार्यकर्ताओं को दिक्कत पहुंचा सकते हैं, लेकिन ऐसे लोगों का नाम अपनी डायरी में लिखकर रखना है जिसका हिसाब 13 अप्रैल के बाद लिया जायेगा। 

सीएम रघुवर दास ने दिवंगत विधायक डॉ. अनिल मुर्मू की पत्नी को झामुमो का टिकट नहीं देने का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा की यदि विधायक की पत्नी शिबू सोरेन के परिवार से खून का सम्बन्ध रखती तो निश्चित ही उनकी दोनों पत्नियों में किसी एक को झामुमो टिकट देती जैसा कि दुर्गा सोरेन के निधन के बाद उनकी पत्नी को दिया गया था। दास ने अपने कार्यकर्ताओं के बीच बाबूलाल मरांडी, हेमंत सोरेन और शिबू सोरेन को भी आड़े हाथों लिया। ये तीनों इस राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं, इन तीनों ने सिर्फ अपनी झोली भरने का काम किया है। लिट्टीपाड़ा विधानसभा का क्षेत्र राज्य में सबसे पिछड़ा क्षेत्र है, इसका मुख्य कारण झारखण्ड मुक्ति मोर्चा है। 

उन्होंने कहा की संथाल परगना को झामुमो से मुक्त करना है। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गोपीकांदर क्षेत्र पर विशेष ध्यान देते हुए कहा कि यदि इस क्षेत्र में किसी भी लाभुक के साथ किसी भी योजना में गड़बड़ी की गई है तो बिचौलिये और संलिप्त अधिकारी को गोपीकांदर के ही जेल में डाला जायेगा। जितने भी भ्रष्ट अधिकारी और बिचौलिये हैं, सभी को 13 अप्रैल के बाद एक-एक कर चिह्नित कर होटवार जेल भेजा जायेगा। गोपीकांदर भाजपा कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने चुनाव से सम्बंधित गुरुमन्त्र दिया। रघुवर दास ने कार्यकर्ताओं से कहा कि चुनाव से पूर्व मतदाताओं के कागजातों को सही समय पर उपलब्ध करायें। साथ ही सभी गांवों का भ्रमण कर वहां होने वाली समस्याओं की जानकारी लें और उसे लिखकर कर रखें ताकि चुनाव के बाद उस कठिनाई को दूर किया जा सके। बैठक में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS