ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
डॉ हनीफ की रचना का विमोचन
By Deshwani | Publish Date: 1/6/2017 4:09:21 PM
डॉ हनीफ की रचना का विमोचन

दुमका, (हि.स.)। सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने दिग्घी परिसर स्थित कार्यालय में एसपी महिला कॉलेज के अंग्रेजी शिक्षक डॉ हनीफ की रचना का विमोचन किया। इसमें भारतीय दर्शन के साथ-साथ धार्मिक अनुष्ठान में हो रहे रुपये के दोहन को बखूबी बताने का प्रयास किया है। इस अवसर पर कुलपति डॉ सिन्हा ने डॉ हनीफ को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ऐसे काम से विश्वविद्यालय का नाम रौशन होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षक को पठन-पाठन, शोध के अलावा ऐसी रचनायें आगे बढ़ने में प्रेरित करती है। उन्होंने शिक्षकों और छात्रों को सत्र नियमित करने में सहयोग करने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि सत्र 2017-18 डिग्री वन का हर हाल में 25 दिसंबर तक रिजल्ट प्रकाशित हो जायेगा।

उन्होंने परीक्षा नियंत्रक राजकुमार झा को डिग्री वन में नामांकन 30 जून तक लेने एवं 31 जुलाई रजिस्ट्रेशन का काम पूरा करने का निर्देश दिया। वही 02 जून से नामांकन प्रारंभ किया जायेगा। साथ ही कुलसचिव डॉ गौरव गांगुली को सिविल सर्जन, दुमका को पत्र लिख सप्ताह में दो दिन एक चिकित्सक को मुख्यालय दिग्घी परिसर में निर्धारित अवधि में तैनात करने का आग्रह किया। जिससे विश्वविद्यालय के छात्र और शिक्षकों की चिकित्सीय जांच हो सके। वही संताली अकादमी को पुनर्जीवित करने को लेकर अधिकारियों को निर्देश देते हुए एक साल का अग्रिम योजना बनाकर सौंपने का निर्देश दिया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ गौरव गांगुली, परीक्षा नियंत्रक राज कुमार झा उपस्थित थे।

 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS