ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
धनबाद
ऑल्टो और हाइवा की टक्कर में दो की मौत, पांच घायल
By Deshwani | Publish Date: 6/3/2018 3:02:58 PM
ऑल्टो और हाइवा की टक्कर में दो की मौत, पांच घायल

धनबाद। धनबाद के निरसा में हाइवा और आल्टो कार की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। इनमें दो की हालत गंभीर है। इन्हें दुर्गापुर मिशन अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

 
जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल से लौट रही ऑल्टो कार की हाईवा से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आगे बैठे दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि पांच जख्मी हो गए। मृतकों में महिला ललिता गोराई व बच्चा अरूप गोराई तथा घायलों में मिठु गोराई, प्रेमचंद गोराई, संजय गरोई, कुणाल गोराई व रूंपा गोराई शामिल हैं। घायलों में दो की स्थिति चिंताजनक होने के कारण उन्हें दुर्गापुर मिशन अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना निरसा जीटी रोड के खुशरी मोड़ के समीप तड़के लगभग चार बजे के आसपास की है। घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने निरसा-जामताड़ा मुख्य मार्ग को घंटों जाम रखा।
 
स्थानीय विधायक अरूप चटर्जी सहित अन्य जनप्रतिनिधि ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया। मृतकों को मुआवजा व घायलों को इलाज का खर्च मुहैया कराने को लेकर एमपीएल की ट्रांसपोर्टिग कंपनी से बातचीत की जा रही है। परिजनों के अनुसार, निरसा क्षेत्र के उदयपुर निवासी जितेन गोराई की शादी पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा के साधुरबांध की चंदा गोराई से हुई है। मंगलवार तड़के वर पक्ष के लोग लौट रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS