ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
प्रधानमंत्री मोदी 25 को दरभंगा में, तैयारी अंतिम चरण में, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे अधिकारी
By Deshwani | Publish Date: 24/4/2019 7:59:28 PM
प्रधानमंत्री मोदी 25 को दरभंगा में, तैयारी अंतिम चरण में, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे अधिकारी


दरभंगा।

दरभंगा के राज मैदान में 25 अप्रैल को सुबह 8 बजे से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुनावी सभा होगी। सभा में शामिल होने वाले श्रोताओं को धूप से बचाव के लिए जर्मन हैंगर पंडाल लगाया गया है। इस पंडाल में कम-से-कम एक लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।
 
 
 
इसको लेकर पूरे इलाके की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। आईजी पंकज कुमार दराद, डीआईजी क्षत्रनील सिंह व एसएसपी बाबूराम ने सोमवार को राज मैदान पहुंचकर वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को अधिकारियों को कई निर्देश दिए। तैयारियों को फिनिशिंग टच देने में जुटे हैं जिले के सभी आलाधिकारी।
 
 
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुनावी सभा में शामिल होने वाले लोगों को धूप से बचाने के लिए मिथिलांचल में पहली बार जर्मन हैंगर पंडाल लगाया जा रहा है। राज मैदान के आधे हिस्से में खास तौर का यह पंडाल लगाया जा रहा है। नगर विधायक संजय सरावगी ने बताया कि पंडाल में कम से कम एक लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की चुनावी सभा में लाखों लोग पहुंचेंगे। उन लोगोंं की सुविधा के लिए पूरी व्यवस्था की जा रही है।
 
 
प्रधानमंत्री की चुनावी सभा के लिए कई ट्रकों पर लदकर कैनोपी टेंट यहां पहुंच चुके हैं। उन्हें मैदान में लगाने की प्रक्रिया शुरू की दी गई है। भाजपा के वरीय पदाधिकारी तैयारियों का लगातार जायजा ले रहे हैं।  सूत्रों के अनुसार एसपीजी के अधिकारी भी राज मैदान की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं।
 
 
 विश्वविद्यालय थाना,  दिल्ली मोड़, मब्बी व बाघ मोड़ सहित अन्य जगहों पर नाकाबंदी कर वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है। संदिग्ध लोगों की गतिविधियों पर पुलिस की कड़ी नजर है।  प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार अधिकारी तैयारी में जुटे हैं।
 
 
एसपीजी के अधिकारी ने आईजी, डीआईजी व एसएसपी से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंत्रणा की। सभा स्थल पर लोगों के प्रवेश के लिए कहां-कहां गेट बनाए जाने हैं, इसे लेकर भी चर्चा हुई।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS