ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
दरभंगा
एनीमिया से बचाव के लिए नीली गोली का प्रचार खुद बच्चे करे- डीएम
By Deshwani | Publish Date: 23/1/2019 8:21:11 PM
एनीमिया से बचाव के लिए नीली गोली का प्रचार खुद बच्चे करे- डीएम

कार्यक्रम में बच्चों को जानकारी देते डीएम डॉ चन्द्रशेखर सिंह। फोटो-देशवाणी।

दरभंगा। देवेन्द्र कुमार ठाकुर।


 दरभंगा जिलाधिकारी डॉ चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में राजकीय बंशीदास कन्या मध्य विद्यालय, लहेरियासराय, दरभंगा में साप्ताहिक आयरन एवं फोलिक एसिड अनुपूरक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।


जिलाधिकारी ने द्वीप प्रज्जवलित कर इस कार्यक्रम की शुरूआत की। साथ ही नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण भी किया गया। उन्होनें कहा कि इस कार्यक्रम का मूल उदेश्य किशोर बालक, बालिकाओं में एनीमिया के प्रसार को दूर करना है। आम तौर पर इसे खून की कमी के रूप में जाना जाता है। एनीमिया से बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता घट जाती है। शरीर में कोशिकाओं को ऑक्सीजन की कमी होती है, जिससे मानसिक एवं शारीरिक विकास अवरूद्ध होता है। उन्होंने कहा कि बच्चे इस कार्यक्रम के ब्रांड एम्बेसडर बनें, खुद भी इस नीली गोली का उपयोग करें एवं औरों को भी प्रेरित करें।


जिला शिक्षा पदाधिकारी महेश प्रसाद सिंह ने हिदायत दी कि किसी भी बच्चे को खाली पेट में इस गोली का सेवन नही करना है। यह कार्यक्रम सतत् रूप से प्रत्येक बुधवार को विद्यालयों में चलाया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम प्रबंधक तथा अन्य उपस्थित थे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS