ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
दरभंगा
दरभंगा में देसी पिस्टल व चाकू के साथ एक गिरफ्तार, दूसरा फरार
By Deshwani | Publish Date: 9/1/2019 8:13:25 PM
दरभंगा में देसी पिस्टल व चाकू के साथ एक गिरफ्तार, दूसरा फरार

दरभंगा। मो अब्दुल कलाम।

दरभंगा के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के चाण्डी गोढ़ियारी मदरसा के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस का कहाना है कि गिरफ्तार व्यक्ति के पास से 1 देसी पिस्टल, 1 चाकू व 2 मोबाइल जब्त किए गए हैं। इस दौरान एक अन्य व्यक्ति भागने में सफल रहा है। बताया गया है कि गिरफ्तार बिशनपुर थाना क्षेत्र निवासी महेश यादव है और फरार व्यक्ति उसका भाई निरंजन यादव है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस रेड कर रही है।
 
 इस संबंध में सदर डीएसपी अनोज कुमार ने बताया कि चेकिंग के दरम्यान मोटर साइकिल पर दो व्यक्तियों को जब पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो वे बाइक घुमाकर भागने लगे। जिसमें मोटर साइकिल चालक भागने में सफल रहा। लेकिन पीछे बैठा व्यक्ति मोटर साइकिल से गिर गया। जिसे बहादुरपुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष जजा अली ने दौड़ा कर उसे पकड़ लिया। जिसकी पहचान बिशनपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव निवासी महेश कुमार यादव उर्फ राजू के रूप में की गयी।
 
इस संबंध में उन्होंने बताया कि मोटर साइकिल चला रहा व्यक्ति उसका अपना भाई निरंजन कुमार यादव था। इस संबंध में बहादुरपुर थाना में कांड संख्या 11/19 के तहत विभिन्न धाराओं में दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है तथा मोटर साइकिल चला रहे व्यक्ति को पकड़ने के लिए छापामारी की जा रही है। पत्रकार सम्मेलन में बहादुरपुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष जजा अली, मोइन सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS