ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
दरभंगा
दरभंगा में रामकृष्ण विद्यापीठ का भव्य वार्षिक समारोह मना, पॉलीथीन बैन पर प्रस्तुति रही चर्चा का विषय
By Deshwani | Publish Date: 31/12/2018 7:31:42 PM
दरभंगा में रामकृष्ण विद्यापीठ का भव्य वार्षिक समारोह मना, पॉलीथीन बैन पर प्रस्तुति रही चर्चा का विषय

रामकृष्ण विद्यापीठ दरभंगा में वार्षिक समारोह को उद्घाटन करते मुख्य अतिथि। फोटो-देशवाणी।

दरभंगा। देवेन्द्र कुमार ठाकुर।

 एलएनएमयू परिसर अन्तर्गत स्थित शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय रामकृष्ण विद्यापीठ दरभंगा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक उत्सव सह सांस्कृतिक समारोह का भव्य आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र-व छात्राओं का पॉलीथीन बैग के उपयोग पर रोक पर प्रेरक नुक्कड़ नृत्य की काफी सराहना की गई। यह प्रस्तुति शहर में चर्चा का विषय रही।

 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर विधायक सह बिहार विधान सभापति संजय सरावगी सह प्रतिष्ठित अतिथि के रूप में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ सुरेन्द्र मोहन झा, बिहार शिक्षा परियोजना के एडीपीओ मनोज शाही व बीआरसी दरभंगा नगर के बीइओ छट्ठू यादव व एमएल अकादमी के प्राचार्य विश्व भारती ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर इस भव्य कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

 

समारोह में रामकृष्ण विद्यापीठ के बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों से सभी अतिथियों का मन मोह लिया। जिसमें खास रूप से पॉलीथीन के उपयोग पर प्रतिबंध को लेकर मनमोहक नुक्कड़ नृत्य गान की प्रस्तुति छाई रही। इसके अलावा कार्यक्रम में एकल व सह गान, हास्य नाट्य, नृत्य, संगीत एवं बच्चों के द्वारा विभिन्न वाद्य यंत्रों को बजाना प्रमुखता से रही। कार्यक्रम व मंच संचालन विद्यापीठ के शिक्षकों द्वारा बखूबी निभाई गई। अतिथियों व अभिभावकों का भव्य स्वागत विद्यापीठ के आध्यात्मिक सचिव स्वामी रूपेंद्र रूपेश व प्रधानाध्यापिक डॉ रेखा सिंह ने किया।

 

इस अवसर पर विद्यापीठ के आध्यात्मिक सचिव सह संचालक ने बताया कि रामकृष्ण विद्यापीठ बच्चों के चौमुखी विकास के लिए सदैव कृत संकल्पित है। उनकी छुपी हुई प्रतिभा को दुनिया के सामने लाना व बच्चों को अपने आने वाले जीवन के लिए तैयार करना ही उनका मुख्य मकसद है। जिसकी झलक इस कार्यक्रम में देखने को मिली।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS