ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
दरभंगा
दरभंगा जिला का 145वाँ स्थापना दिवस मनेगा धूमधाम से, तैयारी को लेकर बैठक आयोजित
By Deshwani | Publish Date: 29/12/2018 8:55:21 PM
दरभंगा जिला का 145वाँ स्थापना दिवस मनेगा धूमधाम से, तैयारी को लेकर बैठक आयोजित

बैठक में शामिल डीएम डॉ चन्द्रशेखर सिंह व अन्य। फोटो- देशवाणी।

दरभंगा। देवेन्द्र कुमार ठाकुर।

 जिला का 145 वाँ स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 31 दिसंबर एवं 1 जनवरी को आयोजित होने वाले इस दो दिवसीय कार्यक्रम में पुरुष एवं महिलाओं की मैराथन दौड़, दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए एथलेटिक्स, वॉली बॉल एवं म्यूजिकल चेयर,जूडो व कराटे आदि का आयोजन होगा।
 
 
 
 मुख्य समारोह नेहरू स्टेडियम लहेरिया सराय में आयोजित होगा। जहां 31 दिसंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं बहुभाषी कवि सम्मेलन मुख्य आकर्षण होंगे। 1 जनवरी को समाहरणालय परिसर लहेरिया सराय में पौधारोपण कार्यक्रम तथा कैंडल प्रज्वलन भी किए जाएंगे। जिला के प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी दरभंगा जिला स्थापना दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।
 
 
 
अपने कार्यालय कक्ष में स्थापना दिवस के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा में जिलाधिकारी डॉ  चंद्रशेखर सिंह ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को सभी काम समय पर पूरा कर लेने के निर्देश दिए हैं। नगर निगम को व्यापक स्तर पर साफ-सफाई के निर्देश दिए गए हैं। कार्यपालक अभियंता पीएचइडी से कहा गया है कि कार्यक्रम के अवसर पर पेयजल एवं अन्य जरूरी व्यवस्था करेंगे।
 
 
नजारत उप समाहर्ता को मंच निर्माण साज-सज्जा एवं बैरिकेडिंग आदि की जिम्मेवारी दी गई है। जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि दोनों पदाधिकारिगण मैराथन दौड़ के अवसर पर यातायात व्यवस्था के नियंत्रण के लिए समुचित उपाय करेंगे।
 
 
31 दिसंबर को नेहरू स्टेडियम में परिवहन मेला भी लगेगा जिसमें मुख्य मंत्री ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत चयनित लाभूक को जिला पदाधिकारी द्वारा चयन पत्र प्रदान किया जाएगा। इस मेला में वाहन एजेंसियां भी वाहनों के साथ उपस्थित रहेंगे। बैठक में अपर समाहर्ता बिरेंद्र प्रसाद, डीडीसी कारी प्रसाद महतो, अपर समाहर्ता मो मोबिन अली अंसारी सहित सभी जिलास्तरीय अधिकारी एवं अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी तथा स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS