ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
दरभंगा
अब भूकंप में नहीं गिरेंगे घर, राजमिस्त्री को मिला प्रशिक्षण
By Deshwani | Publish Date: 12/12/2018 7:59:49 PM
अब भूकंप में नहीं गिरेंगे घर, राजमिस्त्री को मिला प्रशिक्षण

प्रशिक्षण में शामिल राजमिस्त्री। फोटो- देशवाणी।

दरभंगा। बहेड़ी। राजा।

 बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा चले राजमिस्त्री का सात दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हो गया।  समापन के मौके पर राजमिस्त्री को भूकंपरोधी मकान बनाने के गुर सिखाए गए। बताया गया कि भूकंप में मकान गिर जाते हैं। राजमिस्त्रियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम पर्यवेक्षक शिवकुमार प्रसाद की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

 

जिसके कारण बड़ा हादसा और दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ता है। इसलिए इस मकान के सभी जोड़ों को अच्छी तरह बांधना अति आवश्यक है।  साथ ही साथ कॉलम को चारों भाग बांधने की नई तकनीक बताई गई।  पुराने घर जिसमें कॉलम और पीलर नहीं दिया गया है। उसे भी रिट्रोफिटिंग के द्वारा मकान को भूकंपरोधी बनाया जा सकता है।

 

  मकान के सभी कोनों पर पीलर में चल के जगह पर एक छड़ देकर भी भार वाहक दीवार वाले भूकंप रोधी मकान बनाया जा सकता है।  बीम एवं कॉलम में एक चुरी से दूसरे चुरी तक की दूरी होना भी बहुत आवश्यक होता है।  इस नए तरीके का जानना बेहद जरूरी है। जिसके कारण कितना भी भूकंप क्यों ना हो मकान नहीं गिरते हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम पर्यवेक्षक शिव शंकर कुमार प्रसाद की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।  प्रशिक्षक प्रभारी कृष्ण सुनील कुमार, प्रशिक्षक अजय कुमार और प्रशिक्षक प्रदीप दास ने राजमिस्त्रियों को भूकंपरोधी मकान बनाने की जानकारी दी गई।

 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS