ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
दरभंगा में बदमाश को पकड़ने गए तीन पुलिसकर्मियों को चाकू मार किया गंभीर घायल, गिरफ्तार
By Deshwani | Publish Date: 11/12/2018 9:10:48 PM
दरभंगा में बदमाश को पकड़ने गए तीन पुलिसकर्मियों को चाकू मार किया गंभीर घायल, गिरफ्तार

दरभंगा में घायल पुलिस पदाधिकारी। फोटो-देशवाणी।

 
दरभंगा। देवेन्द्र कुमार ठाकुर।

दरभंगा में अपराधियों का मनोबाल घटने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है। जहां एक तरफ राहगीर और आम लोग सुरक्षित नहीं थे। अपराधी अब पुलिसवालों को भी नहीं बख्श रहे हैं। ऐसा ही मामला लहेरिया सराय थाना क्षेत्र के बेता ओपी के अल्लपट्टी मुहल्ले में देखने को मिला।
 
 
जहां सरेआम अपराधी ने तीन पुलिसकर्मियों को चाकू से छलनी कर दिया है। घायलों में बेता ओपी के मुंशी अरुण कुमार राय, लहेरिया सराय थाने के मुंशी उत्तम कुमार व सिपाही चंदन कुमार हैं।
 
 
सबसे पहले बेता ओपी के मुंशी अरुण कुमार राय को सूचना मिली की अल्लपट्टी के पास चोरी की बाइक के साथ एक युवक खड़ा है। उसे पकड़ने गए मुंशी राय को बदमाश अल्लपट्टी निवासी मो. अजहर ने ताबड‍़तोड़ चाकू मार कर दिया। जिससे वे मूर्छित होकर गिर पड़े। फिर मो. अजहर फराह हो गया। इस घटना के बाद पुलिस चौकन्ना हुई। उसे पकड़ने गए अन्य पुलिस कर्मियों में लहेरिया सराया थाना के मुंशी उत्तम कुमार व सिपाही चंदन कुमार को भी चाकू मारकर घायल कर दिया। हालांकि पुलिस ने अजहर को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली है।
 
 
 
 इस संबंध में बताया जाता है कि बेता ओपी को सूचना मिली कि एक अपराधी अल्लपट्टी स्थित एटीएम के पास चोरी की बाइक के साथ खड़ा है। उसे पकड़ने के लिए बेता ओपी के मुंशी अरुण कुमार राय गये। जहां उसे पकड़ने के बाद उसे टेम्पू में बैठा रहे थे। उसी समय जमीन पर अपराधी गिर गया तथा पुलिस के द्वारा उठाने के क्रम में पुलिस पर ताबड़ तोड़ चाइनीज चाकू से हमला कर दिया। उनके पेट चेहरे और हाथ पर लगा। जिससे वे मूर्छित होकर जमीन पर गिर गए।  स्थानीय लोगों ने घायल मुंशी अरुण कुमार को डीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। इस बीच अपराधी वहां से फरार हो गया।
 
 
 पुलिस को इस घटना की जब जानकारी मिली तो अपराधी को पकड़ने के लिए लहेरिया सराय थाना की पुलिस निकल पड़ी।  पता चला कि अपराधी कुंवर सिंह कॉलेज के पास छुपा हुआ है। जब वहां पुलिस पहुंची तो दूर से ही अपराधी को पहचान कर लिया गया। जिससे अपराधी पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ने की कोशिश की। इसी बीच अपराधी उन पर चाकू से हमला कर दिया। जिसमें दो सिपाही चंदन कुमार और लहेरिया सराय थाना के मुंशी उत्तम कुमार को भी चाकू लगी और दोनों घायल हो गए। फिर भी पुलिस ने अपराधी को खदेड़ कर पकड़ लिया।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS