ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
दरभंगा
चेंबर ऑफ कॉमर्स ने पुलिस पदाधिकारियों को किया सम्मानित, एसएसपी ने सीसीटीवी कैमरा लगाने को कहा
By Deshwani | Publish Date: 10/12/2018 9:12:15 PM
चेंबर ऑफ कॉमर्स ने पुलिस पदाधिकारियों को किया सम्मानित, एसएसपी ने सीसीटीवी कैमरा लगाने को कहा

एसएसपी को सम्मानित करते चैम्बर के पदाधिकारी। फोटो- देशवाणी।

दरभंगा। देवेन्द्र कुमार ठाकुर।
 
  डिविज़नल चेंबर ऑफ कॉमर्स के तत्वाधान में सोमवार को कृष्णा रेसिडेंसी में पुलिस प्रशासन का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पवन कुमार सुरेका ने कहा कि आज चेंबर ऑफ कॉमर्स की तरफ से पुलिस पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया।
 
 
 एसएसपी गरिमा मलिक, एसडीओपी अनोज कुमार,  पुलिस इंस्पेक्टर अजय कुमार झा, नगर थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद, लहेरिया सराय थानाध्यक्ष राम किशोर शर्मा, विवि थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सिंह, बेंता ओ पी प्रभारी आशुतोष कुमार झा, सदर थानाध्यक्ष राजन कुमार, कोतवाली ओ पी प्रभारी उदय शंकर, बहादुरपुर थानाध्यक्ष राज नारायण सिंह, मब्बी ओ पी प्रभारी गौतम कुमार, आर एन सिंह, विजय कुमार सिंह, अजित कुमार को चादर मोमेंटो से सम्मानित किया गया।
 
 
 इस सम्मान समारोह में चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रधान सचिव विजय कुमार बरोलिया ने एसएसपी गरिमा मलिक के सम्मुख व्यापारियों की कुछ समस्याओं और उसके समाधान के सुझाव रखे।
 
 
एसएसपी गरिमा मल्लिक ने चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पवन कुमार सुरेका को और सभी सदस्यों को आश्वस्त किया है कि उनके सुझाव पर पुलिस विभाग कार्यवाही करेगी। शहर का प्रमुख समस्या यातायात है उस पर निश्चित रूप से ध्यान दिया गया है। इस अवसर पर वरीय पुलिस कप्तान श्रीमती मलिक व्यापारियों से भी अनुरोध किया कि अपने संस्थानों में सीसीटीवी लगवाएं और संस्थान के अंदर के साथ-साथ एक मुख्य द्वार पर और एक कैमरा रोड की तरफ जरूर लगावें।
 
 
कार्यक्रम के अंत में कोषाध्यक्ष सुनील कुमार गामी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस मौके पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव सुशील जैन, उपाध्यक्ष शत्रुधन पंजियार, ओम प्रकाश सर्राफ, ओम प्रकाश अग्रवाल, अभिषेक चौधरी, मुकेश खेतान, सुशील बेरोलिया, पंकज अग्रवाल, शरद अग्रवाल, महेश जुम्नानी, डॉ राज अरोड़ा और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS