ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
दरभंगा
रोटरी मिड टाउन लगाएगा एक लाख रु कीमत का कृत्रिम हाथ बिल्कुल फ्री, अमेरिका की प्रसिद्ध कंपनी से बना
By Deshwani | Publish Date: 5/12/2018 9:07:07 PM
रोटरी मिड टाउन लगाएगा एक लाख रु कीमत का कृत्रिम हाथ बिल्कुल फ्री, अमेरिका की प्रसिद्ध कंपनी से बना

पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते चिकित्सकगण। फोटो-देशवाणी।

कृत्रिम हाथ कर सकेंगे सभी काम।  रोजी-रोटी भी।

दरभंगा। देवेन्द्र कुमार ठाकुर।

रोटरी मिड टाउन दरभंगा के केहुनी के नीचे कटे हाथ वाले लोगों के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान करने जा रहा है। अब ऐसे सभी लोगों को अमेरिका की प्रसिद्ध कम्पनी द्वारा निर्मित कृत्रिम हाथ लगाया जायेगा। जिससे वह सभी तरह का काम कर सकेगें।

 

अल्लपट्टी मुहल्ला स्थित आईएमए हॉल में बुधवार को आयोजित पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए हड्डी रोग विषेषज्ञ डॉ अभिषेक सर्राफ ने उक्त बातें कहीं। उन्होने कहा कि यह एक बड़ा अभियान है। जो दुनिया के कई देशों में चलायी जा रहा है। जो दिव्यांग के लिए आशा की नई किरण साबित हो सकता है। इस हाथ के लगाने के बाद दिव्यांग व्यक्ति अपने दैनिक कार्य को करने के अलावा अपनी रोजी-रोटी भी कमा सकती है।

 

उन्होने बताया की जितने भी मरीज रेजिस्ट्रे्शन कराए हैं। वे सभी को कृत्रिम हाथ उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होने कहा कि यह कार्यक्रम 13 जनवरी 2019 को रोटरी मिड टाउन दरभंगा एवं रोटरी डाउन टाउन पुणे के संयुक्त तत्वाधान में आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन पूर्णतः निशुल्क है। वैसे कोलकाता में कृत्रिम हाथ लगाने के लिए न्यूनतम 1 लाख रुपये की व्यय हो जाता है। प्रेस सम्मेलन में डॉ कन्हैया झा, डॉ अमिताभ सिन्हा, डॉ नीरज प्रसाद, डॉ अनील सिंह, रोटेरियन रजत अग्रवाल, डॉ आषिष शेखर, डॉ प्रवीर सिन्हा आदि मौजूद थे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS