ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
दरभंगा
चोरी की बाइक के साथ चार धराए, पिस्टल भी बरामद
By Deshwani | Publish Date: 27/11/2018 9:28:17 PM
चोरी की बाइक के साथ चार धराए, पिस्टल भी बरामद

चोरी के आरोपी युवकों के साथ पुलिस पदाधिकारी। फोटो- देशवाणी।

 
दरभंगा। देवेन्द्र कुमार ठाकुर।
 

सिंहवाड़ा पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया है।  पुलिस ने इनके पास से 9 एमएम की एक पिस्टल भी जब्त की है। चोरी के बाइक के साथ सबसे पहले कमतौल के रवि उर्फ तेजा को गिरफ्तार किया गया। जिसकी निशानदेही पर उसके तीन अन्य साथियों को पुलिस ने घर दबोचा गया है।
 
 
दरअसल सिंहवाड़ा के कमतौल में आए समस्तीपुर के युवक की गाड़ी चोरी होने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाई। पुलिस का कहना है कि बाइक चोरी के बाद उसे गांव के एक झाड़ी में छुपा दिया गया था। तब से पुलिस उस झाड़ी पर नजर गड़ाई हुई थी। जब रवि उर्फ तेजा उस गाड़ी को निकालने आया तभी उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया।
 
 
 जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र में दो दिन पहले ससुराल आए समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर गावं निवासी अरुण कुमार मिश्र की बाइक ससुराल से चोरी हो गयी थी। जिसे सिंहवाड़ा  थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले में चार युवकों को गिरफ्तार करते हुए बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। सदर एसडीपीओ अनोज कुमार ने बताया कि बाइक चोरी करने के बाद गांव में ही बाइक झाड़ी में रख दिया था। वहीं पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक गाड़ी झाड़ी में पड़ी हुई है। तबसे पुलिस उक्त गाड़ी पर नजर रखने लगे। जैसे ही चोर गाड़ी लेने पहुंचे कि पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया।
 

पुलिस की गिरफ्त में आया युवक कमतौल थाना क्षेत्र के ब्रहमपुर का ऋषिकेश भारद्वाज उर्फ रवि उर्फ तेजा के निशानदेही पर पुलिस ने उसके अन्य तीन साथी को भी गिरफ्तार किया। जिसके पास से 9 एमएम का एक पिस्टल, एक चोरी की बाइक और मोबाइल बरामद किया गया। पुलिस सभी का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS