ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
देश भर मे फैलने लगी है मिथिला की सभ्यता-संस्कृति, मना अन्य प्रदेशों में भी समा चकेवा पर्व
By Deshwani | Publish Date: 24/11/2018 8:26:54 PM
देश भर मे फैलने लगी है मिथिला की सभ्यता-संस्कृति, मना अन्य प्रदेशों में भी समा चकेवा पर्व

कोलकाता में सामा चकवा खेलती मिथिला की बेटियां।

 
दरभंगा। देवेन्द्र कुमार ठाकुर।

 मिथिला का लोकपर्व एवं लोक व्यवहार केवल मिथिला क्षेत्र तक ही सीमित नहीं, बल्कि देश विदेश में फैलने लगा है। पहले जहां अनेकों जगह विद्यापति पर्व आयोजन की जानकारी प्राप्त होती थी। वहीं अब मिथिला के लोक पर्व भी मिथिला से बाहर अन्य प्रदेश एवं महानगरों में आयोजित होने लगा है। जिसका एक बानगी देखने को मिल रहा है। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मिथिला के मैथिलानी द्वारा आयोजित किए गए सामा चकेवा पर्व।
 
 
महानगरी कोलकाता में बसे मिथिला के लोगों ने सामा चकेवा पर्व आयोजित कर यह साबित कर दिया है, कि मिथिलावासी चाहे जहां भी अपनी रोजी रोजगार के लिए रहे। किंतु वहां भी उनकी भावनाओं में मिथिला की परंपरा मिथिला के विधान एवं मिथिला की लोक उत्सव के प्रति सम्मान एवं उत्साह बना हुआ रहता है। इस बात कि जानकारी देते हुए मध्य मिथिला दरभंगा जिला के तारडीह प्रखंड स्थित कैथवार पंचायत की बेटी एवं मनीगाछी प्रखंड मऊबेहट पंचायत की बहू कुमकुम झा द्वारा कोलकाता में आयोजित सामा चकेवा पर्व में लिये गये फोटो एवं वीडियो भेजकर जानकारी दी गयी।
 
 
बाबा विद्यापति के गीत जय जय भैरवी से आरंभ हुआ। सामा चकेवा पर्व में सभी विधानो को पूर्ण करने के साथ ही उपस्थित महिलाओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाया। फिर गले मिलकर उत्सव मनाया। इस अवसर पर हिमाद्रि झा, मेनका ठाकुर, जूही कर्ण, कविता ठाकुर, अणु दास, अनुराधा मिश्रा, सुनीता झा, कुमकुम झा व इन्द्रा सहित अनेको लोग शामिल थे।
 

 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS