ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
दरभंगा
नाले के निर्माण को लेकर कॉलेज एवं मुहल्लावासियों में बनी टकराव की स्थिति
By Deshwani | Publish Date: 21/11/2018 8:16:58 PM
नाले के निर्माण को लेकर कॉलेज एवं मुहल्लावासियों में बनी टकराव की स्थिति

दरभंगा। देवेन्द्र कुमार ठाकुर।
 
कुंवर सिंह कॉलेज के खेल मैदान के पीछे गंगासागर रूदलपुर मुहल्ला में दरभंगा नगर निगम के द्वारा नाले के निर्माण को लेकर कॉलेज एवं मुहल्ला के बीच टकराव की स्थिति बनी हुयी है। जिसके कारण स्थानीय मुहल्ला एवं कॉलेज कर्मियों के बीच अप्रिय घटना की आशंका बनी हुई है। जिसको ंलेकर स्थानीय मुहल्ला वासियों ने लहेरिया सराय थाना में एक आवेदन दिया है। दरअरसल संवेदक द्वारा इस मुहल्ले में नाले का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। निर्माणधीन नाले को कतिपय लोग तोड़ दे रहे हैं मुहल्लावासियों का आरोप है कि कॉलेज के प्राचार्य और कॉलेज कर्मियों द्वारा नाले को तोड़ा जा रहा है। इसको लेकर कभी भी स्थिति विस्फोटक हो सकती है।
 
 
दिए गए आवेदन में बताया बताया गया है कि कॉलेज खेल मैदान के पीछे बसे हुए लगभग 20 परिवारों के लिए 10 फीट रास्ता देने की अनुशंसा दरभंगा नगर विधायक संजय सरावगी के द्वारा लनामिविवि के कुलपति को दी गयी थी। जहां लोगों की समस्या के निदान के लिए लगभग 126 फीट नाले का निर्माण दरभंगा नगर निगम संवेदक ने कराया है। बांकी के निर्माण का कार्य चल रहा था। जिसें निर्मित नाले को कॉलेज प्राचार्य छात्र एवं कर्मी के द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया। जिसको लेकर लोगों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया। परन्तु लहेरिया सराय थाना की पुलिस ने पहुँच कर मामले को शांत करवाने में सफलता हासिल की। इधर लनामिविवि के कुलपति के द्वारा कॉलेज के प्राचार्य को एक पत्र लिखकर कहा गया कि विष्वविद्यालय अभियंता के द्वारा बनाये गये नक्शे के अनुसार बस्ती के पहुँच पथ तक रास्ता देने की अनुपालन करने का निर्देश दिया गया। परन्तु सूत्रों से पता चला है कि विश्वविद्यालय के कुलपति के द्वारा जो निर्देश दिए गए हैं। वे उनके कार्य क्षेत्र से बाहर है। क्योंकि कॉलेज की जमीन को दान या उस पर अन्य निर्माण कार्य के लिए बिहार सरकार के कुलाधिपति के अनुमति के बिना नहीं किया जा सकता है।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS