ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
दरभंगा
नौ कुंडलीय गायत्री यज्ञ के लिए भूमि पूजन कर शुभारंभ
By Deshwani | Publish Date: 16/11/2018 11:00:00 PM
नौ कुंडलीय गायत्री यज्ञ के लिए भूमि पूजन कर शुभारंभ

पूजन करते विधानसभा ध्यानाकर्षण समिति के सभापति व अन्य। फोटो- देशवाणी।

 
दरभंगा। बहेड़ी से राजा की रिपोर्ट।

बहेड़ी प्रखंड के रुपौलिया गाँव में शुक्रवार को नौ कुंडलीय गायत्री यज्ञ के भूमि पूजन का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्धाटन स्थानीय विधायक व बिहार विधानसभा ध्यानाकर्षण समिति के सभापति अमरनाथ गामी ने ध्वजारोहण कर किया।
 
 
 पूर्व मुखिया व गायत्री परिवार के वरीय सदस्य शिवजी मंडल की अध्यक्षता में आयोजित इस भूमि पूजन समारोह को संबोधित करते हुए श्री गामी ने कहा कि गायत्री परिवार समाज में व्याप्त अशिक्षा, अंधविश्वास, असमानता, छुआछूत, दहेज प्रथा व बाल विवाह जैसी कई कुरीतियों के मिटाने में अग्रणी भूमिका निभाने का काम करता है। आतंकवाद, क्षेत्रवाद, संप्रदायवाद, जातिवाद को मिटाने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में गायत्री परिवार ने सराहनीय भूमिका अदा की है। आध्यात्मिक एवं सामाजिक क्षेत्रो में किए गये कार्यो का प्रत्यक्ष लाभ लोगों ने इस से उठाया है। श्री गामी ने समरस समाज की स्थापना में गायत्री परिवार के प्रयासों की प्रशंसा की। इस अवसर पर रविंन्द्र यादव, रामबाबू सिंह, सुरेश कुमार, विजय कुमार पटेल, राधारमण मंडल, शंकर दास, अभिनव आनंद, राजीव कुमार रौशन, राम पुनीत मंडल,विष्णु देव मंडल, राम स्वार्थ मंडल, रतीश झा व बाबू साहब सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS