ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
दरभंगा
सीसीटीवी कैमरे से लैश होगा दरभंगा का छठ घाट, तेज आवाज वाले पटाखों पर रहेगी रोक- एसएसपी
By Deshwani | Publish Date: 10/11/2018 8:14:05 PM
सीसीटीवी कैमरे से लैश होगा दरभंगा का छठ घाट, तेज आवाज वाले पटाखों पर रहेगी रोक- एसएसपी

छठ घाट का निरीक्षण करती एसएसपी गरिमा मलिक व अन्य। फोटो- देशवाणी।

दरभंगा। देवेन्द्र ठाकुर। देशवाणी।

 वरीय पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक ने जिले के विभिन्न छठ घाटों व ब्रतियों के आने-जाने वाले रास्तों का निरीक्षण किया।  इसको लेकर कई तरह के निर्देश दिए। वरीय पुलिस अधीक्षक श्री मलिक ने बताया कि भीड़-भाड़ वाले छठ घाटों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा। उन्हांेने यह भी कहा कि छठ घाटों पर तेज आवाज वाले पटाखें जलाने पर रोक रहेगी।

 

 इसके अलावा गंगासागर, हराही दिग्घी व मिर्जा खाँ तालाब आदि जगहों पर गोताखोर के साथ नाव की व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने बताया कि छठ घाटों के अलावा आने-जाने वाले रास्तों पर भी पुलिस बल की तैनाती की जायेगी। उन्होंने बताया कि जिले मे पर्याप्त पुलिस फोर्स है। जिसे विभिन्न जगहों पर लगाया जा रहा है। इसके अलावा छठ घाटों पर जाने के लिए प्रशासन के द्वारा जल्द ही रूट मैप बनाकर तैयार कर इसकी जानकारी दी जायेगी।

 

वहीं उन्होने आम लोगों से आग्रह किया कि गहरे पानी मे नहीं जाए और पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने शनिवार को दल-बल के साथ किलाघाट, राय साहब पोखर सहित कई छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस मौके पर सदर अनुमंण्डल पदाधिकारी राकेश गुप्ता, सदर डीएसपी अनोज कुमार शामिल थे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS