ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
दरभंगा
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान शिविर का आयोजन
By Deshwani | Publish Date: 10/11/2018 7:09:43 PM
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान शिविर का आयोजन

गर्भवती महिलाओं की जांच करते लैब टेकनिशियन। फोटो- देशवाणी।

दरभंगा। जिला संवाददाता। देशवाणी।
 
 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हायाघाट में शनिवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अन्तर्गत शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ बसंत कुमार पंचानन, डॉ सीबी राय, डॉ जिवेश कुमार, डॉ मो इरशाद ने शिविर में आए सभी गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
 

 वहीं मेडिकल लैब टेकनिशियन अकील अहमद और मुकेश कुमार ने कुल 158 गर्भवती महिलाओं का हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर और एचआईवी की जाँच की। इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबन्धक श्याम नारायण यादव ने बताया कि शिविर में आए कुल 158 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया। जिसमें सभी प्रकार की आवश्यक जाँच की गई।
 
 
 
मौके पर मौजूद मेडिकल लैब टेकनिशियन अकील अहमद ने बताया कि ब्लड जाँच के दौरान कुल सात गर्भवती महिलाओं का हीमोग्लोबिन सामान्य से कम था। जाँच के बाद सभी गर्भवती महिलाओं को उचित सलाह देते हुए आयरन फौलिक एसिड और कैल्शियम की गोली वितरण किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य प्रबन्धक श्याम नारायण यादव, मेडिकल लैब टेकनिशियन अकील अहमद, मुकेश कुमार, कौन्सलर प्रभात कुमार, एसटीएस शव्य साची चौधरी, एएनएम कंचन कुमारी, प्रभावती कुमारी, बॉवी कुमारी, सुमन कुमारी, वेद प्रकाश, पंकज कुमार, लाला नन्द झा, रवि प्रकाश आदि उपस्थित थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS