ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
दरभंगा
वाहन चेकिंग मे टेम्पू से 528 बोतल शराब बरामद, मुजफ्परपुर के चालक सहित दो गिरफ्तार
By Deshwani | Publish Date: 5/11/2018 9:39:31 PM
वाहन चेकिंग मे टेम्पू से 528 बोतल शराब बरामद, मुजफ्परपुर के चालक सहित दो गिरफ्तार

फाइल फोटो। देशवाणी।

दरभंगा। देवेन्द्र कुमार ठाकुर।
 
दरभंगा जिले के सोनकी ओपी थाना पुलिस ने टेम्पो पर लदी 528 बोतल अंग्रेेजी शराब बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में मौके पर टेम्पो चालक सहित दो को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस ने गश्ती के दौरान दौरान शराब की इतनी बड़ी खेप को पकड़ने में सफलता मिली है। पुलिस ने मुजफ्फरपुर जिले के मुकेश सिंह और चंदन राय को इस आरोप में गिरफ्तार किया है।
 
 
 

एसएसपी ने वाहन चेकिंग बढ़ाने के दिए हैं आदेश-

त्योहार को देखते हुए जिले में शराब की खेप आनी शुरू हो गयी है। इसी को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक ने पुलिस गश्ती बढ़ा दी है। उन्होंने आदेश दिया है कि बाहर से आने वाली सभी छोटी-बड़ी गाड़ियों की गहन तलाशी ली जाए।
एसएसपी के निर्देश पर सोनकी ओपी थाना क्षेत्र में टेम्पू संख्या बीआर 06 पीडी 5617 से रॉयल स्टेग अंग्रेजी शराब की 528 बोतल बरामद की गयी। वहीं चालक और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र के धानोल टोला निवासी मुकेश सिंह और अहियापुर थाना के चंदन राय बताया जाता है। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक श्री मलिक ने बताया कि जिले में बड़ी मात्रा में शराब पकड़ी गई है। जिसे विभिन्न थानों में रखा गया है। शराब की वजह से थानों के गोदाम में भर गया है। इसको लेकर उन्होंने  शराब को विनष्ट करने के लिए तेजी से कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS