ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
दरभंगा
चूहे से नवजात की मौत पर बयानबाजी को लेकर अश्विनी चौबे एंव मंगल पाण्डेय का पुतला दहन
By Deshwani | Publish Date: 5/11/2018 9:08:06 PM
चूहे से नवजात की मौत पर बयानबाजी को लेकर अश्विनी चौबे एंव मंगल पाण्डेय का पुतला दहन

पुतला दहन करते जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता। फोटो- देशवाणी।

दरभंगा। देवेन्द्र कुमार ठाकुर।
 
 जन अधिकार पार्टी ने सोमवार को आयकर चौक पर केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे व बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय का पुतला दहन किया गया। जिसकी अगुवाई पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ अब्दुल सलाम खान उर्फ मुन्ना खान कर रहे थे।
 
पुतला दहन के बाद जिला अध्यक्ष डॉ मुन्ना खान ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि चूहा द्वारा नवजात शिशु को कुतर कर मृत्यु हो जाने की वजह से जो केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे का अंर्तगल बयान है वो निंदनीय है। उनके इस बयान से कि छोटी मोटी घटनाएं होती रहती है। उससे डीएमसीएच के एनआईसीयू में चूहों ने कुतरकर नवजात की जान ले ली।
 अस्पताल अधीक्षक एंव जिला अधिकारी की ओर से जो जांच कमिटी गठित की गयी थी वो प्रभावित होगी। जबकि ये हाइली प्रोटेक्टिव जोन होता है। उनके इस बेतुका बयान से मिथिलांचल की जनता व मृतक नवजात परिजन को आहत पहुंची है। उन्होंने कहा कि आश्विनी चौबे इसके पहले भी बिहारियों के खिलाफ अपना बयान दिया था। उस वक्त भी डीएमसीएच परिसर में जन अधिकार पार्टी के द्वारा काला झंडा दिखाकर विरोध जताया था।
 
 
अपने सबोधन मे चेतावनी देते हुए डॉ खान ने कहा कि अगर वक्त रहते आपने अपने बयान पर दुख नहीं जताया तो मिथिलांचल की धरती पर जब भी आपका अगला कार्यक्रम होगा तो जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के कार्यकर्ता आपका अंडे एवं सड़े हुए टमाटर से स्वागत करेगी। इस अवसर पर प्रदेश सचिव चंद्रकांत सिंह यादव, जिला प्रधान महासचिव कमलेश यादव, सदर प्रखंड अध्यक्ष विजय यादव, पुतुन बिहारी, जिला उपाध्यक्ष इस्माइल अख्तर, नौशाद अहमद, मो दिलशाद, विक्की काशिफ, मो आशिफ, मो अरमान, मो नफ़ीस, दस्तगीर अंसारी, मो दानिश व ललन मिश्रा उपस्थित थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS