ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
दरभंगा
रोटरी क्लब ऑफ विद्यापति ने प्रदूषण मुक्त दीपावाली मनाने का लिया प्रण, मिट्टी के दीये जलाने की अपील
By Deshwani | Publish Date: 2/11/2018 8:54:19 PM
रोटरी क्लब ऑफ विद्यापति ने प्रदूषण मुक्त दीपावाली मनाने का लिया प्रण, मिट्टी के दीये जलाने की अपील

बैठक में शामिल रोटेरियन। फोटो- देशवाणी।

 
दरभंगा। मो अब्दुल कलाम। 
 
रोटरी क्लब ऑफ विद्यापति की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गयी। जिसमें सभी सदस्यों ने प्रदूषण रहित ग्रीन दिवाली मनाने का संकल्प लिया।  लोगों को भी इसके लिए रोटेरियन जागरूक करेंगे।
 
 अध्यक्ष प्रकाश कुमार ने बताया कि दीपावली दीपों का त्योहार है। दीपों के साथ-साथ जब लोग बड़े पटाखें जलाते हैं। पटाखों का प्रदूषण पल का मजा वातावरण में जहर घोल देता है। इनमें मौजूद नाइट्रोजन डाइआक्साइड प सल्फर डाइआक्साइड जैसे हानिकारक प्रदूषक अस्थमा व ब्रान्काइटिस जैसी सांसों से संबंधी समस्याओं को जन्म देते हैं। लेकिन कुछ मापदंडों को अपनाकर, आप इन हानिकारक प्रदूषकों से बच सकते हैं। श्री कुमार ने बताया की आजकल लोग ज्यादातर लाइट लगवाते हैं। उन सब से रोटरी क्लब आफ विद्यापति अपील करेगा और लोगों को भी जागरूक करेंगे कि वे मिट्टी के दीए जरूर जलाएं।
 
 

श्री कुमार ने बताया की दीपावली रोशनी का त्योहार है। शुरुआत के दिनों में दीप जलाने का मकसद कुछ और था, लेकिन धीरे-धीरे पटाखे हावी हो गए। इससे न सिर्फ प्रदूषण फैलता है, बल्कि सेहत पर भी बुरा असर पड़ता है। बैठक में रोटेरियन डॉ मिथिलेश झा, डॉ राकेश कुमार सिंह, डॉ संजीव कुमार, डॉ एसके राय, डॉ उदभट्ट मिश्रा, राघवेश नारायण, आशीष सिंह, हिमांशु शेखर, राकेश मिश्रा, संदीप शेखर, विकास झा, आशीष मिश्रा, डॉ रोशन ठाकुर, अनुराग ठाकुर, दीपक जाजोदिया आदि रोटेरियंस मौजूद थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS