ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
दरभंगा
पुलिस पर मिली भगत का आरोप, अभियुक्त का बढ़ा मनोबल, पीड़ित परिवार महीनों से गांव से पलायन
By Deshwani | Publish Date: 31/10/2018 9:15:56 PM
पुलिस पर मिली भगत का आरोप, अभियुक्त का बढ़ा मनोबल, पीड़ित परिवार महीनों से गांव से पलायन

आईजी कार्यालय पहुंचे पीड़ित परिवार। फोटो- देशवाणी।

दरभंगा। देवेन्द्र कुमार ठाकुर। देशवाणी।
 
जिले में आईजी, डीआईजी और एसएसपी के आदेश को भी कई पुलिस अधिकारी धज्जियाँ उड़ा रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण उस वक्त देखने को मिला जब कुशेश्वर स्थान थाना क्षेत्र के तिलकेश्वर ओपी के रहने वाले राम चन्द्र साह अपने पूरे परिवार के साथ दरभंगा पुलिस महानिरीक्षक पंकज दाराद के पास पहुच कर न्याय की गुहार लगायी।
 

 महानिरीक्षक को बताया कि अपना घर और जमीन होते हुए भी अपराधियों के डर से गाँव से वे पलायन कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि कांड संख्या 175/18 में बिरौल इन्सपेक्टर की जांच में सत्य पाये जाने के बाद भी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि गिरफ्तारी तो दूर थानाध्यक्ष हरि किशोर यादव आरोपित अभियुक्त शंकर यादव को साथ लेकर घूम रहे हैं। यह भी आरोप लगाया कि डीएसपी बिरौल से बिना जांच किए ही सभी अभियुक्तों को बरी करने के आदेश दे दिए। जिससे अभियुक्तों का मनोवल बढ़ गया है। जिससे वे पूरे परिवार के साथ गांव से महीनों पूर्व पलायन को मजबूर हो गये हैं।
 

 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS