ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
दरभंगा
राहजनी मामले में दो गिरफ्तार, मोबाइल व एटीएम सहित लूट के कई सामान बरामद
By Deshwani | Publish Date: 22/10/2018 7:18:43 PM
राहजनी मामले में दो गिरफ्तार, मोबाइल व एटीएम सहित लूट के कई सामान बरामद

दरभंगा सदर डीएसपी अनोज कुमार के साथ गिरफ्तारी आरोपी। फोटो- देशवाणी।

दरभंगा। देवेन्द्र कुमार ठाकुर। देशवाणी न्यूज नेटवर्क।

बहादुरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लगातार हो रही राहजनी के मामले को बहादुरपुर थाना पुलिस के द्वारा पर्दाफाश कर दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से लूट के मोबाइल व एटीमम कार्ड सहित कई सामान बरामद किए हैं।

 

इस संदर्भ में सदर डीएसपी अनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की दोनार गुमटी से पहले अम्बेदकर की मूर्ति के पास 21 अक्टूबर की रात्रि 1 बजे को लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। विशनपुर थाना क्षेत्र के डगरवाड़ा शेखपुरा गांव निवासी सद्दाम को मोटर साइकिल के पहिया में बांस को फसा कर 3 अज्ञात व्यक्ति के द्वारा फाईटर से वार कर मोबाईल, घड़ी तथा 6 हजार रुपये नगद सहित मोबाईल छीन लिया था। जिसके विरूद्ध बहादुरपुर थाना में कांड संख्या 462/18 के तहत एक मामला दर्ज किया गया था।

 

मामला दर्ज होते ही बहादुरपुर थाना की पुलिस विभिन्न ठिकानो ंपर छापेमारी करने लगी। उसी बीच घटना स्थल के पास से लहेरिया सराय थाना क्षेत्र के दोनार मुहल्ला निवासी सगीर के पुत्र अमन उर्फ डब्लू को आशंका के तहत हिरासत में ले लिया गया। जिससे पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर कबीर चक न्यू कॉलनी मुहल्ला निवासी एक लॉज में छापामारी की गयी। जहां लूट के 4 मोबाइल, 2 एटीएम कार्ड, 2 पेन कार्ड ,फाइटर व ड्राइविंग लाइसेंस को बरामद किया गया तथा इस आरोप में कबीर चक गांव निवासी भोला यादव के पुत्र राजू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। सदर डीएसपी श्री  कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की गिरफ्तार अपराधी राहजनी एवं छिन्नतई के कई घटना को अंजाम दे चुका हैं। इस मामले में  एक अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। इस अवसर पर बहादुरपुर थानाध्यक्ष राज नारायण सिंह, चौकिदार मनीष पासवान सहित कई उपस्थित थे।

 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS