ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
दरभंगा
पोषण मेला का हायाघाट में उद्घाटन
By Deshwani | Publish Date: 26/9/2018 9:15:57 PM
पोषण मेला का हायाघाट में उद्घाटन

मेला में हेल्थ विभाग का शिविर

दरभंगा। मो अब्दुल कलाम।

पोषण अभियान अन्तर्गत पोषण मेला का आयोजन प्रखंड हायाघाट में आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन प्रखंड प्रमुख बेवी देवी ने फीता काटकर किया। मेले में कई तरह के स्टॉल लगाए गए थे। जिनमें स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, जीविका तथा कुपोषण को दूर करने के लिए फल तथा हरी सब्जियों को स्टॉल मे रखकर लोगो को पोषण के प्रति जागरूक किया गया। मेले मे स्वास्थ्य विभाग की टीम मे स्थानिय पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ललित कुमार लाल, डॉ जिवेश कुमार, डॉ मोहम्मद इरशाद, मेडिकल लैब टेक्नेशियन अकिल अहमद, बीसीएम वेद प्रकाश, परामर्शी प्रभात कुमार, एएनएम कविता कुमारी उपस्थित थे।
 

मेले में आई आँगनबाड़ी पर्यवेक्षक, आँगनबाड़ी सेविका, सहायिका, बालिकाओं तथा लोगों को सीडीपीओ अर्चना कुमारी ने कहा कि जो महिलाएं गाँव में होती है,ं वह सुबह उठकर अपने कामकाज में लग जाती है। उन्हें यह ध्यान नहीं रहता कि हमारे बच्चे सुवह से जगे हुए हैं, तो खाना खाया है कि नही, ब्रश किए हैं कि नहीं, हाथ पैर धोएं है कि नहीं, रात भर हमारे बच्चे 6 से 8 घंटा सोते है, 8 घंटा में उनका पेट खाली हो जाता है, तो सबसे पहला उद्देश्य हैं कि जगा करके हम अपने बच्चों को पेट भरके खाना खिलावें ताकि वह बच्चा दिन भर तंदरुस्त रहें।
इस मौके पर मुखिया सघं के अध्यक्ष विजय पासवान, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हरी शंकर झा, उमेश मांझी आदि ने पोषण आहार, स्वच्छता, टीकाकरण के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी लोगों को दिया।

 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS