ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
दरभंगा
मिल्लत कॉलेज ने निकाली प्लास्टिक रोकने को लेकर जागरूकता रैली
By Deshwani | Publish Date: 13/9/2018 11:00:00 PM
मिल्लत कॉलेज ने निकाली प्लास्टिक रोकने को लेकर जागरूकता रैली

दरभंगा। देवेन्द्र कुमार ठाकुर। देशवाणी न्यूज नेटवर्क।

मिल्लत कॉलेज में प्लास्टिक कैरी बैग एवं प्लास्टिक का एकल उपयोग वर्जित करने पर जन जागरूकता अभियान की रैली निकाली। रैली प्रधानाचार्य डॉक्टर रहमतुल्ला की अध्यक्षता में कॉलेज परिसर से निकाला गई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में एन एस एस एवं एनसीसी के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
 
 रैली कॉलेज परिसर से होते हुए सड़क तक आई और शिक्षक, कर्मियों एवं छात्राओं द्वारा यह नारा लगाया गया कि हम प्लास्टिक कैरी बैग का उपयोग नहीं करेंगे। जन जागरूक अभियान को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य डॉ0 रहमतुल्लाह ने कहा कि प्लास्टिक का सामान कैरी बैग बच्चों का खिलौना एवं छोटे-छोटे कार्य में आने वाली चीजें जब नष्ट हो जाती हैं तो हमारे लिए यह जान का बवाल बन जाती है। कॉलेज के वरिष्ठ शिक्षक रिजवान उल्लाह, भक्तिनाथ झा, एन एस एस को ऑर्डिनेटर डॉ सोनी शर्मा,  एन सी सी पदाधिकारी डॉ इंसान अली, डॉ अताउर रहमान और डॉ अल्ताफ उल हक मौजूद थे। यह रैली सभा में बदल गई।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS