ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार के मुख्यमंत्री ने कई निर्देश किए जारी
By Deshwani | Publish Date: 12/9/2018 9:15:20 PM
वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार के मुख्यमंत्री ने कई निर्देश किए जारी

वीडियो कांफ्रेंसिंग में उपस्थित प्रमण्डलीय आयुक्त व अन्य।

दरभंगा। देवेन्द्र कुमार ठाकुर।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विधि व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की गई। दरभंगा समाहरणालय स्थित एनआईसी के वीडियो कांफ्रेंसिंग हॉल में प्रमण्डलीय आयुक्त मयंक वरवड़े, पुलिस उप महानिरीक्षक विनोद कुमार, जिलाधिकारी डॉ0 चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भाग लिया एवं विधि-व्यवस्था संधारण के लिए जिला में किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दिये।

वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुए इस समीक्षा में भूमि विवादों के समाधान पर सर्वाधिक प्राथमिकता देने को कहा गया। प्रत्येक शनिवार को थाना अध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी के द्वारा भूमि विवाद संबंधी बैठक में मामलों के निष्पादन पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। समीक्षा के दौरान थानाध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी के द्वारा की गई इस बैठक में हुए प्रगति तथा मामलो के निष्पादन की साप्ताहिक समीक्षा करने की जिम्मेवारी संबंधित अनुमण्डल पदाधिकारी तथा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी को दी गयी।

पुलिस विभाग के पदाधिकारियों से कहा गया कि आसूचना संकलन तथा लंबित मामलों के निष्पादन पर भी विशेष ध्यान दें। पुलिस विभाग में आने वाले आम जनता की शिकायतों का भी प्राथमिकता से निष्पादन करने को कहा गया। आगामी पर्व त्यौहार को देखते हुए सभी जगह शांति समिति की बैठक कर लेने को कहा गया।

आयुक्त श्री वरवड़े तथा जिलाधिकारी डॉक्टर सिंह ने विडियो कॉन्फ्रेंस में उपस्थित अनुमण्डल पदाधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग में प्राप्त निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करने हेतु अभी से कार्यवाही करने का निर्देश दिाए।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को बताया गया कि सड़क दुर्घटना होने एवं अन्य मामलों में कुछ असामाजिक तत्व सार्वजनिक संपत्ति को हानि पहुंचाने लगते हैं। ऐसे असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई करें तथा लोगों के बीच जागरूकता भी फैलावें। बताएं कि वे इस तरह की असामाजिक गतिविधियों में भाग न लें। आगामी पर्व त्यौहार को देखते हुए निरोधात्मक कार्यवाही पर भी ध्यान देने को कहा गया।

 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS