ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
दरभंगा
वृधावस्था पेंशनधारियो की सुधी लेने वाला कोई नहीं
By Deshwani | Publish Date: 7/9/2018 8:49:38 PM
वृधावस्था पेंशनधारियो की सुधी लेने वाला कोई नहीं

दरभंगा। सिंहवाड़ा। दीपक। देशवाणी न्यूज नेटवर्क।

प्रखंड क्षेत्र की 21 पंचायतों में विभिन्न सरकारी योजना वृद्धावस्था पेंशन, लक्ष्मीबाई, विकलांग पेंशन योजना के पेंशनधारियों के खातें में राशि नहीं आने से पेंशनधारीं काफ़ी परेशान है। कई पेंशनधारियो की वृद्धा वस्था पेंशन की आस में मौत भी हो गई। लेकिन आज तक उसे राशि नहीं मिलीं।
 
प्रखंड के पेंशनधारियों का कहना है कि पिछले वर्ष पंचायत सचिव के द्वारा जो राशि दी गई थी वहीं राशि मिलें। लगभग दो वर्ष होने जा रहा है लेकिन जब से बैंक के माध्यम से राशि भेजने का कार्य शुरू हुआ है तब से कोई राशि अब तक खातें में नहीं आया है। पेंशनधारीं परेशान हो चुके हैं। वे बताते हैं कि मुखिया व प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लगाकर थक गए हैं। लेकिन कोई भी अधिकारी सुधि लेने को तैयार नहीं है। लाभुक अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पेंशन कार्ड इत्यादि की छायाप्रति देकर थक चुके हैं। कई बार सर्वेक्षण भी हो चुका है। लेकिन सरकार द्वारा मिलने वालीं राशि से वंचित हैं। उनलोगों में सरकारी रवैये के खिलाफ काफ़ी नाराज़गी जतायी। इस सदर्भ मे बी डी ओ आभा कुमारी ने बताया कि पेंशनधारियो का ऑनलाइन आवेदन किया गया है। कई जगहों पर गड़बड़ी को लेकर सर्वे किया गया है। पदाधिकारियों द्वारा कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। जल्द ही लाभुकों को खातें में राशि भेजा जाएगा।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS