ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
दरभंगा
दलितों को उजाड़ने व पुलिसिया जुल्म के खिलाफ प्रतिवाद मार्च निकाला
By Deshwani | Publish Date: 7/9/2018 8:39:43 PM
दलितों को उजाड़ने व पुलिसिया जुल्म के खिलाफ प्रतिवाद मार्च निकाला

प्रतिवाद मार्च निकालते दलित शोषण मुक्ति मंच के कार्यकर्ता। फोटो-देशवाणी।

दरभंगा। लाल बाबू। देशवाणी न्यूज नेटवर्क।

दलित शोषण मुक्ति मंच दरभंगा जिला कमिटी की ओर से हायाघाट थाना अंतर्गत घोषरम्मा के दलितों को उजाड़ने, पुलिसिया जुल्म तथा बंद के दौरान दलितों पर किए गए हमले के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला गया। प्रतिरोध मार्च पोलो मैदान से चलकर आयुक्त कार्यालय, समाहरणालय, लहेरिया सराय टावर, लोहिया चौक होते हुए पुणः लहेरिया सराय टावर आकर सभा मे तब्दील हो गया।
 
वहीं दलित शोषण मुक्ति मंच के जिला अध्यक्ष रामप्रीत राम की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए दलित शोषण मुक्ति मंच के राज्य महासचिव श्याम भारती ने कहा कि 29 अगस्त को हायाघाट थाना के नथुनी पासवान, महेंद्र पासवान, प्रकाश पासवान, राजगीर पासवान, रोशन पासवान एवं अन्य 50 वर्षों से जमीन पर घर बनाकर रह रहे थे। हायाघाट थाना की पुलिस व अंचलाधिकारी ने सामंतों की मिली भगत से उनका घर उजाड़ दिया। विरोध करने पर दलितों के ऊपर बल प्रयोग करते हुए पुलिस ने लाठी चलाया पकड़ पकड़ कर दलितों तथा महिलाओं की पिटाई की। जिसमें पुलिस की पिटाई से नथुनी पासवान बौनी देवी राजा पासवान बबीता देवी समेत दर्जनों पुरुष महिलाएं घायल हुए।

नीतीश राज में दलित गरीबों को सामंती तथा भू माफियाओं की मदद से उजाड़ने की कार्रवाई चल रही है। उन्होंने कहा कि बिना वैकल्पिक उपाय किए गरीबों को उजाड़ना पुलिस जुल्म करना नीतीश सरकार का दलित विरोधी चेहरा उजागर हो रहा है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS