ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
दरभंगा
एससी, एसटी एक्ट के विरोध में बंद का दरभंगा में रहा मिला-जुला असर, हुई हिंसक झड़पें भी, दो दर्जन से अधिक घायल
By Deshwani | Publish Date: 6/9/2018 8:58:24 PM
एससी, एसटी एक्ट के विरोध में बंद का दरभंगा में रहा मिला-जुला असर,  हुई  हिंसक झड़पें भी, दो दर्जन से अधिक घायल

दरभंगा। देवेन्द्र कुमार ठाकुर। देशवाणी टीम।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा एस सी-एस टी एक्ट मामले में दिए गए निर्णय और आर्थिक आधार पर सवर्णों को आरक्षण की मांग को लेकर विभिन्न संगठनो द्वारा 6 सितम्बर को भारत बंद का दरभंगा जिला में मिला जुला असर दिखा। सुबह से लेकर दोपहर तक बंद समर्थक रेल पटरी व सड़क पर डटे रहे। वहीं बंद के दौरान दो जगहों से हिंसक झड़प की सूचना है। जिसमें दो दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की खबर मिली है। बहादुरपुर थाना के हरीपट्टी गांव
एस सी, एस टी एक्ट के खिलाफ भारत बंद को लेकर सवर्ण मोर्चा द्वारा बहादुरपुर थाना क्षेत्र के हरीपट्टी गांव में बंद समर्थक व स्थानीय लोगों के बीच झड़प हो गई।
 
 
देखते ही देखते पूरा गांव रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। झड़प की सूचना दरभंगा जिला प्रशासन को मिलते ही डीएम डॉ चन्द्र शेखर सिंह, वरीय पुलिस कप्तान मनोज कुमार, डी एस पी अनोज कुमार, एस डी ओ राकेश गुप्ता सहित लगभग चार थाना की पुलिस व दंगा नियत्रण बल के साथ घटना स्थल पर पहुचे। जहां दोनो पक्षो को समझा बुझाकर मामले को शांत किया गया। गांव मे तनाव की स्थिति बनी हुई है। भारी मशक्कत के बाद दोनों पक्षों को समझाने में पुलिस सफल रही। इस सदर्भ मे एसएसपी श्री कुमार ने बताया कि विधि व्यवस्था को भंग करने व समाज में अशांति फैलाने के विरूद्ध दोनों पक्षों पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी। इधर घटना स्थल पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है।
 

देशवाणी प्रतिनिधि मो अब्दुल कलाम के अनुसार-
लहेरिया सराय टॉवर चौक, लोहिया चौक, के एम टैंक, कर्पूरी चौक सहित कई जगहों पर बंद समर्थकों ने मुख्य सड़क पर बांस, बल्ला, टायर जलाकर व रस्सी की मदद से यातायात बाधित कर राजनीतिक पार्टी व प्रधानमंत्री के विरोध में जमकर नारेबाजी किये। काला कानून वापस लो व केंद्र सरकार मुर्दाबाद आदि नारा लगा रहे थें। इस दौरान यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। वही लहेरिया सराय स्टेशन से ठीक पहले चट्टी गुमटी के समीप बंद समर्थकों ने दरभंगा से दिल्ली जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस को ़घण्टो रोक कर रेल यातायात को बाधित कर दिया। बन्द के दौरान आमलोगों के साथ-साथ परिक्षार्थियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लहेरियासराय में बंद को लेकर विभिन्न संगठनों के सदस्य सक्रिय रहे।
 

ब्राह्मण फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर चौधरी, डॉ0 आनंद प्रकाश झा, सियाराम मिश्र, करनी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष सागर सिंह, सुरेश सिंह, नवनीत कुमार सिंह, क्षत्रिय महासभा के प्रभात सिंह, रीता सिंह, अर्चना झा, रंजीत कुमार सिंह, पुरुषोत्तम कुमार, रंधीर सिंह, रत्नेश चौधरी, राणा मनीष सिंह, वीरेन्द्र सिंह, सागर सिंह, प्रभात, अषोक चौधरी, अरूण झा सहित सैकड़ों युवा मौजूद थे।
 

 हायाघाट निज प्रतिनिधि के अनुसार
 
भारत बंद को लेकर प्रखंड क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक जगहों पर लोगों ने सुबह आठ बजे से ही बांस-बल्ला लगा कर सड़क जाम कर विरोध प्रकट किया। लहेरियासराय-बहेड़ी पथ को होरलपट्टी चौक पेपर मिल मोड़ पर, मोदिया चौक गोरापट्टी में, आनन्दपुर चौक पर, सुरहाचट्टी चौक पर जाम कर दिया। वहीं चनखेरिया-हवासा पथ को परमानंदपुर गांव के निकट तीन बटिया को व बसहा जानेवाली सड़क को बांस बल्ला लगा कर जाम किया। इधर हायाघाट बाजार में हथौड़ी जाने वाली सड़क स्थित जीप स्टैंड में लोगों ने भी सड़क जाम कर नारे बुलन्द किया। वहीं गांव-गांव में भी लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रकट किया।
बंद के दौरान दो गुटो मे झंड़प, हुई रोड़ेबाजी-

 हायाघाट से साधना के अनुसार-

आनन्दपुर चौक पर गुरुवार को बंद समर्थक एवं बन्द विरोधी के बीच हुये हिंसक झड़प में दोनों ओर से आधे दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। लहेरियासराय-बहेड़ी पथ पर आनन्दपुर-लक्ष्मीपुर ड्योढ़ी मोड़ पर बंद समर्थक व स्थानीय दलितों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद सूचना पर पहुंचे एपीएम थाना व पतोर ओपी की पुलिस के समक्ष असामाजिक तत्वों ने दोनों ओर से जम कर रोड़े बाजी की। जिसमें दोनों ओर से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुये। स्थानीय समुदाय विशेष के लोगों ने बंद समथकों को खदेड़ दिया। वहीं मवेशी दवा की दुकान बालाजी ड्रग हाउस पर हमला कर दिया।

बंद समर्थकों ने दुकान के सटर गिरा कर अपनी जान बचाई। दुकान के बाहर लगी मोटर साइकिल पर हमलावरों ने अपना गुस्सा निकाला। बाद में बीडीओ राकेश कुमार के नेतृत्व में जिला से पहुंचे दंगा निरोधक दस्ता के जवानों ने स्थिति को नियंत्रित किया।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS