ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
दरभंगा में स्वास्थ्य मंत्री ने इंडिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक का किया शुभारंम्भ
By Deshwani | Publish Date: 1/9/2018 9:18:32 PM
दरभंगा में स्वास्थ्य मंत्री ने इंडिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक का किया शुभारंम्भ

उद्घाटन सभा को सबोधित करते बिहार के स्वास्थ्य मंत्री

दरभंगा। देवेन्द्र कुमार ठाकुर। देशवाणी न्यूज नेटवर्क।

प्रधान डाक घर दरभंगा मे इंडिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक का उद्घाटन समारोह में जहां एक और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय मुख्य अतिथि के साथ नगर विधायक संजय सरावगी, पूर्व विधायक अशोक यादव, गोपाल जी ठाकुर, पूर्व एम एल सी मिश्री लाल यादव, एम एल सी सुनील सिंह उपस्थित थे।

वहीं कार्यक्रम में निमंत्रित स्थानीय सांसद कीर्ति झा आजाद पूर्व संचार राज्य मंत्री वर्तमान एमएलसी संजय पासवान और शहर के दननि मेयर वैजयन्ती खेड़िया का शामिल ना होना काफी चर्चा बना रहा। क्योंकि पहले जो निमंत्रण पत्र विभाग द्वारा जारी किया गया था उसमे मुख्य अतिथि के रूप में सांसद कीर्ति झा आजाद थे। तो बाद में उसे मुख्य अतिथि से हटाकर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय को बनाया गया। जिससे सांसद काफी नाराज थे। विभाग की तरफ से इस मुद्दे पर कहा गया कि ऐसा मंत्रालय के निर्देश से किया गया है। परन्तु दरभंगा की शत-प्रतिशत जनता सांसद को मुख्य अतिथि नहीं बनाने पर अपने आप को अपमानित महसूस कर रही है।
 
मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री श्री पाण्डेय ने कहा कि देश की संचार व्यवस्था ऐसी हो गयी है कि पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक के माध्यम से अब कॉल करने पर पोस्टमैन आपके घर जाकर बैंक की सुविधा देगा और पोस्ट मैन को घर पर बूलाकर 5 हजार रूपये तक की निकासी कर सकते है। उन्होने कहा कि किसी भी बैंक मे अपने पैसे ट्रांसफर करा सकते है। उन्होंने कहा कि बैक के क्यू आर कार्ड के माध्यम से मोबाईल व डीटीएच रिचार्ज, बिजली, पानी का भूगतान गैस की खरीद, बीमा किस्त का भुगतान की सुविधा होगी। इसके अलावे इन्डिया पोस्ट पेमेन्ट से बैक में बचत और चालू खाता खोले जायेगे। इन्डिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक के शुभारम्भ से अब खाता धारक घर बैठे ही किसी भी बैक मे पैसा ट्रांसफर करा सकते है तथा मनरेगा, छात्रवृति, सरकारी सब्सिडी और अन्य समाजिक एंव कल्याण लाभ का लाभ ले सकेंगे।

आज के समारोह में डाक अधीक्षक आर एस प्रसाद, डाक निरीक्षक जटा शंकर झा, भास्कर झा, राजू झा, उगन डाक सहायक गंगेश, मेल ओभरशियर माँगन, पोस्ट मास्टर सुशील साह, उज्ज्वल सिंह, एसके झा, बेबी कुमारी, इमामुल हक व मनोरंजन झा सहित बडे़ संख्या में डाक निरीक्षक व डाक सहायक उपस्थित थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS