ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
दरभंगा
मुक्तिधाम तक सीढीनुमा सड़क बनाने का डीएम ने दिया निर्देश
By Deshwani | Publish Date: 29/8/2018 9:42:09 PM
मुक्तिधाम तक सीढीनुमा सड़क बनाने का डीएम ने दिया निर्देश

मुक्तिधाम का निरीक्षण करते डीएम व अन्य। फोटो-देशवाणी।

दरभंगा। देवेन्द्र कुमार ठाकुर। देशवाणी न्यूज नेटवर्क।


भीगो मुक्तिधाम में बचे हुए कार्यों को पूरा कर इसे जल्दी कार्यरत बनावें। जिलाधिकारी डॉ0 चंद्रशेखर सिंह ने मुक्तिधाम का निरीक्षण करते हुए नगर आयुक्त को उक्त निर्देश दिए। मुक्ति धाम के पास बने शौचालय को कार्यरत बनाने एवं वहां समरसेबल तथा सोलर, प्लेट, बैटरी आदि लगाने का निर्देश पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को दिया गया। लोगों ने जिलाधिकारी से मुक्ति धाम के क्षेत्र के अतिक्रमण की भी शिकायत की। जिलाधिकारी ने अंचल अधिकारी को निर्देश दिया कि वे इसे अतिक्रमण मुक्त बनावें। मुक्ति धाम तक पहुंचने के लिए बांध पर सीढीनुमा सड़क बनाई जाएगी जिससे आने वाले लोगों को कोई परेशानी ना हो। मुक्तिधाम के बगल में बहने वाली नदी के किनारे में अवैध रूप से मिट्टी काटने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी बहादुरपुर को इस का सीमांकन करने का निर्देश दिया। अवैध मिट्टी काटने वालों पर पूर्व में प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी। जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को इस प्राथमिकी में अब तक हुए कार्रवाई के मोनिटरिंग करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर नगर आयुक्त, पीएचडी के कार्यपालक व सहायक अभियंता तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी व स्थानीय लोग उपस्थित थे।


image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS