ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
ट्रक के तहखाना से 485 कार्टून शराब बरामद, चार लोग गिरफ्तार, ट्रक सहित, एक पीकअप व दो बाइक जब्त
By Deshwani | Publish Date: 23/8/2018 8:58:58 PM
ट्रक के तहखाना से 485 कार्टून शराब बरामद, चार लोग गिरफ्तार, ट्रक सहित, एक पीकअप व दो बाइक जब्त

ट्रक पर लदे शराब। फोटो-देशवाणी।

दरभंगा। सिंहवाड़ा। देवेन्द्र कुमार ठाकुर। देशवाणी न्यूज नेटवर्क।

वरीय पुलिस अधीक्षक को आई टी सेल से मिली सूचना की शराब की एक बड़ी खेप ट्रक द्वारा सिंहवाड़ा के रास्ते से भरवाड़ा की तरफ जा रही है। एसएसपी के निर्देश पर सिंहवाड़ा पुलिस ने जगह-जगह सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। लेकिन कारोबारी पुलिस को चकमा देते हुए शराब की बड़ी खेप भरवाड़ा स्थित दाल चावल व्यवसायी शिवजी साह की दाल मिल पर शराब खाली करा कर गोदाम मे डिलेवरी कर दिया गया था। स्थानीय पुलिस को पुनः आईटी सेल से सूचना मिली की शराब भरवाड़ा मे किसी दाल मिल के गोदाम मे खाली कराया जा रहा है। सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ श्री साह के दाल मिल पर छापेमारी कर 485 कार्टन लगभग 4627 लीटर हरियाणा निर्मित शराब के साथ खाली ट्रक आर जे 11 जीए 3480 एवं उपचालक यूपी प्रतापगढ़ डेढवाड़ा निवासी रविन्द्र नाथ पाण्डेय के पुत्र मोनु पाण्डेय को गिरफ्तार कर लिया। वहीं गोदाम परिसर मे छापेमारी के दौरान खड़े एक पीकअप, दो बाइक एवं चालक घोड़दौड़ निवासी दिनेश साह के पुत्र विपिन साह एवं सुमन महतो के पुत्र अजीत महतो को गिरफ्तार कर वाहन जब्त कर लिया। वहीं शराब अनलोड कर रहे भवानीपुर निवासी संतोषी चैपाल को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं मिल मालिक भरवाड़ा निवासी शिबजी साह एवं उसके पुत्र यशपाल कुमार साह एवं गोपाल कुमार साह समेत अन्य के खिलाफ सिंहवाड़ा थाने मे प्राथमिकी दर्ज किया गया। वहीं कारोबारी जिस ट्रक से शराब ला रह था वह पुलिस को चकमा देने के लिए ट्रक के बाॅडी मे ही एक तहखाना नीचे से बनाया गया था। जिसमे यह सारी शराब का कार्टन रखा हुआ था,उसके उपर प्लाई बोर्ड की लकड़ी त्रिपाल से ढ़का हुआ था, ताकि पुलिस को किसी प्रकार की संदेह न हो।
बरामद किये गये शराब में 180 एम एल की 11808 बोतल एवं 375 एम एल की 6672 बोतल समेत कुल 4627 लीटर शराब बरामद किया गया।

ज्ञात हो कि वर्ष 2016 मे एक अक्टूबर को लालपुर से पिकअप समेत 85 कार्टून शराब बरामद किया गया था। इतनी बड़ी शराब के खेप पकड़ाने की सूचना पर एस एस पी मनोज कुमार,एस डी पी ओ अनोज कुमार सर्किल इंस्पेक्टर यूसी तिवारी भी बुधवार की रात मील गोदाम भरवाड़ा पहूँचकर जायजा लिया। सारे अधिकारी पकड़ाए गये चालको के निशानदेही पर कई जगह छापेमारी किया। लेकिन सफलता नही मिली वहीं थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश झा ने बताया की मजिस्ट्रेट सह सी ओ प्रवीण कुमार पाण्डेय के समक्ष मिल को सील कर चैकीदार सीताराम यादव, विमल पासवान एवं रामप्रवेश यादव को तैनात कर दिया गया है।

 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS