ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
दरभंगा
विभिन्न मांगों को लेकर मैथिली फिल्म अकादमी ने आकाशवाणी के समक्ष दिया धरना
By Deshwani | Publish Date: 31/1/2018 8:02:50 PM
विभिन्न मांगों को लेकर मैथिली फिल्म अकादमी ने आकाशवाणी के समक्ष दिया धरना

 दरभंगा, (हिं.सं). “डी डी मिथिला” नाम से मैथिली में स्वतंत्र 24 घंटे के टीवी चैनल व आकाशवाणी केंद्र की स्थापना करने के साथ, दरभंगा सहित मिथिला क्षेत्र के सभी रिले केंद्रों को प्रोग्रामिंग का दर्जा देने और दूरदर्शन एवं आकाशवाणी से मैथिली में समाचार प्रसारण की मांग सहित 12 सूत्री मांगो को लेकर मैथिली फिल्म अकादमी के तत्वावधान मे बुद्धवार को आकाशवाणी दरभंगा केंद्र के समक्ष धरना दिया गया।

धरना स्थल पर आयोजित सभा की अध्यक्षता साहित्य अकादमी में मैथिली की निवर्तमान प्रतिनिधि विणा ठाकुर ने की। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा की मैथिली को अष्ठम अनुसूची में सम्लित हुए लगभग 14 वर्ष से अधिक गुजर चुके है, बाबजूद इसके इसका कोई भी लाभ दूरदर्शन एंव आकाशवाणी के प्रसारणों में मिथिला वासियों को नही मील रहा है। इन सभी ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री के साथ ही, प्रसार भारती के महानिदेशक एंव सूचना प्रसारण मंत्रालय से विसंगतियों को यथा शीघ्र दूर करने की मांग की।
 
वक्ताओं ने क्षेत्र की कला एंव संस्कृति के विकास के लिए स्थापित दूरदर्शन एंव आकाशवाणी के केन्द्रों द्वारा इस दिशा में प्रभावी कार्य में शिथिलता आने की बात भी कही। वक्ताओं ने कहा की यदि मिथिला क्षेत्र के कला संस्कृति का विकास होता है तो वह राष्ट्र के कला संस्कृति का विकास ही होगा। इस दृष्टी से भी विमर्श कर क्षेत्रीय गतिविधियो पर केंद्र सरकार को अपना ध्यान केन्द्रित करना चाहिए।
 
अकादमी के संयोजक शशि मोहन " भरद्वाज " ने आकाशवाणी के केन्द्रों से मैथिली फ़िल्म संगीत के प्रसारण के लिए निर्देश जारी होने के बावजूद, अब तक इस दिशा में कुछ भी धरातल पर नही होने की बात कही और इसे मिथिला क्षेत्र की उपेक्षा का एक उदाहरण बताया। सभा के उपरान्त एक दस सदसीय शिष्ट मंडल ने आकाशवाणी दरभंगा के केन्द्राध्यक्ष डॉ उमा शंकर झा एवं कार्यक्रम अधिशासी रणधीर ठाकुर के साथ मुलाक़ात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा ।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS