ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बिहार
गरीबों की झोपड़ियों में दिए जलाकर दिवाली मनायेगी भाजपा
By Deshwani | Publish Date: 17/10/2017 6:19:46 PM
गरीबों की झोपड़ियों में दिए जलाकर दिवाली मनायेगी भाजपा

दरभंगा,  (हि.स)। भाजपा मंडल बिरौल दक्षिणी के कार्यसमिति की बैठक उझटी गांव में प्रोफेसर गोपाल जी झा के आवास पर आहूत की गई। बैठक में भारतीय जनता पार्टी क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक हेमंत कुमार झा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों को प्रत्येक बूथ पर आयोजित करें, जिसमें 19 अक्टूबर को दीपावली पर्व गरीब बस्ती में सभी बूथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र प्रभारी और मंडल पदाधिकारी जाकर मनाएं । 

प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को विभिन्न संचार यंत्रों के द्वारा प्रत्येक बूथ पर प्रसारण करने की व्यवस्था सुनीश्चित करें। साथ ही उसी दिन प्रत्येक बूथ समित की बैठक करें। प्रत्येक बुथ पर सक्रिय 21 सदस्यीय समिति का गठन शीघ्र करें। साथ ही नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों का प्रचार प्रसार करें। बैठक में मंडल अध्यक्ष माधव चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित विशेष पैकेज के तहत 55 हजार करोड़ का राजमार्ग परियोजना की घोषणा माननीय मंत्री नितिन गडकरी ने मोकामा में किया। इस हेतु इस बैठक की ओर से हम प्रधानमंत्री और मंत्री को साधुवाद देते हैं। बाढ़ राहत वितरण में जनधन खाता के कारण अनियमितता एवं बिचौलिए के हस्तक्षेप को आसानी से रोक दिया गया। 

मंडल अध्यक्ष माधव चौधरी की अध्यक्षता में आहूत इस बैठक में कुशेश्वरस्थान विधानसभा विस्तार राम कुमार चौधरी, बी एल वन मणिकांत झा, पूर्व जिला पार्षद बाबू चंद्र पंडित, उदय चंद्र झा , वचनदेव साहनी, भोला भगत , सोहन यादव , मुकेश कमती, सर्वेश्वर झा, रंजीत झा, होरील पासवान, सत्यनारायण यादव , कौशलेंद्र आचार्य, देवकांत पासवान, अरविंद सेठ ,अमरेंदर ठाकुर दुर्गानंद चौधरी , भगवान चौधरी आनंद झा, अशोक पासवान, रौशन झा,अनील मिश्रा, धनश्याम झा, कन्हैया आचार्य, गौतम झा सहित कई कार्यकर्ताओं द्वारा भाग लिया गया।

 

 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS