ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
बजट सत्र में पेश बिहार का आर्थिक सर्वे झूठ का पुलिन्दा : धीरेन्द्र झा
By Deshwani | Publish Date: 24/2/2017 8:21:25 PM
बजट सत्र में पेश बिहार का आर्थिक सर्वे झूठ का पुलिन्दा : धीरेन्द्र झा

 दरभंगा । भाकपा(माले) पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेन्द्र झा ने कहा कि विधान मंडल के बजट सत्र में पेश बिहार का आर्थिक सर्वे झूठ का पुलिन्दा है । राज्य का विकास दर घटा है और नोटबंदी के कारण लाखों लोगों को अपने रोजगार से हाथ धोना पड़ा है । कृषि में बढ़ते खर्च और राज्य द्वारा अनाजों के लाभकारी मूल्य नहीं दिए जाने एवं समय से नहीं खरीदे जाने की वजह से गांव के मजदूर-किसानों की बदहाली बढ़ी है । पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने पत्रकारों से बातचीत में यहां कहा कि राज्य में बेरोजगारी खतरनाक स्तर पर पहुंच गयी है । सरकार के पास न तो रोजगार नीति है और न ही बेरोजगारी भता का प्रावधान । 

उन्होंने कहा कि नोटबंदी के कतारबंदी के बाद अब नीतीश सरकार महिलाओं को राशनकार्ड बनवाने के लिए कतारों में खड़े होने पर मजबूर कर रही है, और वो भी अनुमण्डल मुख्यालयों के एक काउण्टर से जो कि व्यावहारिक रूप में अपर्याप्त है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जुमलेबाजी का राजनीतिक नकल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किए जाने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि माले का सफल अधिकार रैली ने राज्य की राजनीति में तीसरे विकल्प की आवश्यकता को राजनीति के केन्द्र में लाकर खड़ा कर दिया है । इस मौके पर बोलते हुए भाकपा (माले) के राज्य स्थाई समिति सदस्य सह जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि शिक्षा, परीक्षा एवं नियमित घोटाला प्रदेश में शनैः-शनैः संस्थागत स्वरूप ग्रहण करता जा रहा है । जांच छोटी मछलियों के इर्द-गिर्द घुमकर रह जाता है । और सता संरक्षित बड़ी मछलियों को बचाये जाने का खेल अनवरत रूप से जारी रहता है । जिसका खुलासा परमेश्वर राम सरीखे लोग ने किया है । 
उन्होंने कहा कि इन्हीं बातों को लेकर आगामी 28 फरवरी को जिला मुख्यालय पर आक्रोश मार्च निकाला जाएगा । उन्होंने राशन कार्ड हेतु लिए जा रहे आवेदन को सभी प्रखण्ड मुख्यालयों पर स्वीकार किए जाने की व्यवस्था सुनीश्चित कर, उक्त सूची को समय सीमा के भीतर प्रकाशित करने की मांग करते हुए कहा कि सरकार यदि ऐसा निर्णय अबिलम्ब नहीं लेती है, तो 09 मार्च को जिला मुख्यालय पर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किए जाने के अलावे विधानसभा सत्र के दौरान सरकार को इस मुद्दे पर घेरा जाएगा ।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS