चतरा
सड़क सुरक्षा को लेकर नुक्कड़ नाटक
By Deshwani | Publish Date: 14/1/2017 1:01:32 PMचतरा, (हि.स.)। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत टंडवा बाजार में शनिवार को नुक्कड़ नाटक का मंचन चतरा के कलाकारों ने किया। टीम के निर्देशक प्रकाश कुमार ने बताया कि नौ जनवरी से 15 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से बताया जा रहा है कि नशे में वाहन चलाना दुर्घटना का कारण बनता है । वही ओवर लोड अपने मोटरसाइकल पर भी लोगों को नहीं बैठाना चाहिए । वर्तमान में दुर्घटना का सबसे बड़ा कारण ओवर कॉन्फिडेंस है। वाहन संतुलित होकर चलाना चाहिए। नुक्कड़ नाटक के आयोजन को सफल बनाने टंडवा थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर मदन मोहन सिंह ने महत्वपूर्ण योगदान दिया ।