ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
चतरा
सिक्के नहीं लेने वाले दुकानदारों या प्रतिष्ठानों पर होगी कानूनी कार्रवाई
By Deshwani | Publish Date: 24/7/2017 9:49:48 AM
सिक्के नहीं लेने वाले दुकानदारों या प्रतिष्ठानों पर होगी कानूनी कार्रवाई

चतरा, (हि.स.)। सिक्के का लेन-देन नहीं करने वालों की अब खैर नहीं है | ऐसा करने वालों पर भारतीय मुद्रा का बहिष्कार करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई जायेगी। ये बातें बैंक ऑफ इण्डिया चतरा के अग्रणी बैंक प्रबंधक मृणाल कुमार दास ने कही। 
सिक्के बंद होने की अफवाह के कारण चतरा जिले के कई दुकानदार सिक्के लेने में आनाकानी कर रहे हैं । दुकानदारों के द्वारा सिक्के नहीं लेने से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । प्रत्येक दिन दुकानदार और ग्राहक बीच सिक्के के लेन-देन को लेकर तीखी नोक-झोंक हो रही है। सबसे अधिक परेशानी मजदूर वर्ग को है, जिन्हें प्रतिदिन कमाना और सामान खरीदना होता है। इस मामले की जानकारी जब जिले के अग्रणी बैंक प्रबंधक मृणाल कुमार दास से ली गई तो उन्होंने कहा कि इस अफवाह से बचाव के लिये जिला प्रशासन ने सख्त से सख्त कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है | 
इस संबंध में चतरा एलडीएम एमके दास ने बताया कि सिक्के बंद होने की बातें महज अफवाह हैं । रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने भी इस दिशा में कड़े निर्देश जारी किए है |
एलडीएम ने कहा कि सिक्का भारतीय मुद्रा है, जो व्यवसायी सिक्का नहीं लेते हैं उन पर प्राथमिकी दर्ज कराई जायेगी । ग्राहक इसकी शिकायत क्षेत्र के संबंधित बीडीओ, सीओ, एसडीओ और डीसी से कर सकते हैं | उन्होंने बताया कि आरबीआई के निर्देशानुसार बैंक को एक दिन में एक ग्राहक से मात्र एक सौ रुपये का ही सिक्का लेना है। इसके बावजूद कई बैंक चार से पांच सौ तक के सिक्के भी स्वीकार कर रहे हैं। जिन दुकानदारों या प्रतिष्ठानों द्वारा भारतीय मुद्रा स्वीकार नहीं की जाती है उनके खिलाफ कानूनी करवाई की जायेगी। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS