ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
पुरानी रंजिश के कारण चाकू से गोद-गोद कर युवक की हत्या
By Deshwani | Publish Date: 16/8/2019 9:57:46 PM
पुरानी रंजिश के कारण चाकू से गोद-गोद कर युवक की हत्या

छपरा जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र के धनौरा बाजार के पास चाकू से गोद गोद कर एक युवक की हत्या शुक्रवार की शाम को कर दी गयी । इस घटना से आक्रोशित लोगों ने बाजार की कई दुकानों में तोड़फोड़ भी की। हवाई फायरिंग कर भय व दहशत का माहौल उत्पन्न कर दिया। इस घटना के बाद मौके पर अवतारनगर थानाध्यक्ष वीरेंद्र राम, सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह के अलावा अन्य पुलिसकर्मी भी कैंप कर रहे हैं । 

 
 
बताया जाता है कि एक सप्ताह पहले डोरीगंज थाना क्षेत्र के डुमरी अड्डा निवासी सत्यदेव सिंह के 30 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार सिंह और धनौरा बाजार के कुछ युवकों के बीच विवाद हुई थी, जिसमें धनौरा बाजार के एक युवक को डुमरी अड्डा के युवकों ने पीट दिया था। इसी घटना के प्रतिशोध में हत्या की घटना को अंजाम दिया गया । डुमरी अड्डा के युवक धनौरा बाजार पर सामान खरीदने गया था, जिसे पकड़ कर न केवल बेरहमी से पीटा गया, बल्कि चाकू से गोद गोद कर घायल कर दिया गया। चाकू लगने से घायल युवक काफी देर तक वहां तड़पते रहा। बाद में कुछ लोगों के द्वारा उसे इलाज के लिए दिघवारा पीएससी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही युवक की मौत हो गयी। 
 
 
इस घटना की सूचना मिलने के बाद डुमरी अड्डा के लोग धनौरा बाजार पर पहुंच गये और तोड़फोड़ करने लगे। इस वजह से बाजार पर  अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया  और भगदड़ मच गई।  दुकानदार अपनी दुकान बंद कर भागने लगे । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आक्रोशित भीड़ द्वारा धनौरा बाजार पर फायरिंग भी की गयी, जिससे भय व दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है, हालांकि फायरिंग व तोड़ फोड़ की  घटना में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है।
 
 
घटना की सूचना पाकर अवतार नगर थाना की पुलिस वह एसडीपीओ वहां पहुंचे जिसके बाद मामला शांत हुआ। फिलहाल घटना स्थल पर पुलिस कैंप कर रही है। इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं है। खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सका है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS