ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
छपरा
छपरा-थावे रेल खंड पर निर्धारित समय पर पूर्ण होगा विद्युतीकरण का काम: डीआरएम
By Deshwani | Publish Date: 16/8/2019 9:40:32 PM
छपरा-थावे रेल खंड पर निर्धारित समय पर पूर्ण होगा विद्युतीकरण का काम: डीआरएम

छपरा मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार ने कहा है कि छपरा - थावे रेल खंड के विद्युतीकरण का काम समय पर पूर्ण हो जायेगा। कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। डीआरएम ने छपरा- थावे- सीवान रेल खंड पर चल रहे विद्युतीकरण के कार्यो शुक्रवार को निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ बैठक कर इसकी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यात्री सुख-सुविधाओं एवं विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गयी है और विद्युतीकरण परियोजनाओं के निर्माण कार्यो के दौरान रेल यात्रियों की संरक्षा और सुरक्षा की समीक्षा की गयी।

 
उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशनों पर उन्होंने यात्री प्रतीक्षालय, जन आहार ,फूड प्लाजा, स्टाल, डोरमेट्री, वाटर बूथ, शौचालय, प्लेटफार्म, अनारक्षित टिकट काउंटर, कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र, एटीवीएम वर्किंग, सर्कुलेटिंग एरिया, कार पार्किंग, साइकिल स्टैण्ड तथा सर्कुलेटिंग एरिया में स्थित पे एण्ड यूज शौचालय का गहन निरीक्षण किया । उन्होंने संबंधित कर्मचारियों  को अच्छे रख रखाव एवं साफ-सफाई करने का निर्देश दिए। 
 
 
इस दौरान उन्होंने टिकट काउन्टर एवं एटीवीएम की कतार में खड़े यात्रियों  से सीधा संवाद कर उनकी समस्या का संज्ञान लिया और उसके शीघ्र निस्तारण का संबंधित को आदेश दिया । इसके पश्चात उन्होंने थावे , सिधवलिया, दिघवा दिघौली, मसरख, मढ़ौरा, पटेरही एवं खैरा स्टेशनों का गहन निरीक्षण किया और विद्युतीकरण के अनुरूप चल रहे विकास कार्यों यथा प्लेटफार्मों, स्टैण्डर्ड थर्ड इंटरलॉकिंग, केंद्रीकृत पैनल, स्टेशन भवन, यात्री विश्रामालयों, दिव्यांग यात्रियों हेतु रैंप, पैदल ऊपरी गामी पुल की ऊंचाई , कलर लाइट सिग्नलिंग, जनरेटर कक्ष, पेड़ों से लाइन एवं ओवरहेड लाइन क्लियरेंस, स्टेशन मास्टर कक्ष, स्टेशन सीमा एवं यूटीएस व पीआरएस बुकिंग काउंटरों का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया।  
 
 
इस अवसर पर उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ़्रा) प्रवीण कुमार, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक रोहित गुप्ता ,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (द्वितीय) प्रवीण पाठक,वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी मोहित वर्मा, वरिष्ठ मंडल विधुत इंजीनियर सत्येंद्र यादव, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर त्रयंबक तिवारी ,सहायक वाणिज्य प्रबंधक ए.के. सुमन सहित वरिष्ठ पर्यवेक्षक एवं निरक्षक उपस्थित थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS