ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
झूठ बोल रहे हैं हमारे डिप्टी सीएम, 2012 में ही लाहौर के शादमान चौक को ‘भगत सिंह चौक’ में बदलने की मिली थी इजाजत: विधायक
By Deshwani | Publish Date: 24/3/2019 7:32:49 PM
झूठ बोल रहे हैं हमारे डिप्टी सीएम, 2012 में ही लाहौर के शादमान चौक को ‘भगत सिंह चौक’ में बदलने की मिली थी इजाजत: विधायक

छपरा। गणपत आर्यन।

छपरा । झूठ बोल रहे हैं बिहार के डिप्टी सीएम। लाहौर के स्थानीय प्रशासन ने 2012 में ही शादमान चौक को ‘भगत सिंह चौक’ में बदलने की इजाज़त दे दी थी। उक्त बातें मढौरा के राजद विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने रविवार को पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि 2012 से ही उस चौक को शहीद भगत सिंह चौक के नाम से जाना जाने लगा और यह सब हुआ था, वहां के हज़ारों हिंदू-मुस्लिम ऐक्टिविस्टों के दशकों के संघर्ष की वजह से। उन्होंने कहा कि  बाद में कट्टरपंथियों के विरोध की वजह से मामला अटक गया।

 

उन्होंने कहा कि 2018 में ही स्थानीय कोर्ट ने एक बार फिर ज़िला प्रशासन को इस बारे में फ़ैसला करने को कहा, जिस पर आधिकारिक कार्रवाई अभी तक लंबित है। उन्होंने कहा कि लाहौर की ही कोर्ट में कई मुस्लिम ऐक्टिविस्ट भगत सिंह को उस केस से बाइज़्ज़त बरी कराने के लिए मुक़दमा लड़ रहे हैं, जिसमें उन्हें फ़ांसी हुई थी। उन्होंने कहा कि शहीदों के बारे में ग़लत बयानी कर उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी जनता को गुमराह कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि जुमलेबाजी करने में माहिर उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को जनता से ग़लत बयानी करने के लिए माफ़ी मांगनी होगी।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS