ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
छपरा
मानव शृंखला बनाने से नहीं, विचारों और शिक्षा से बदलेगा समाज: सुनिल राय
By Deshwani | Publish Date: 19/1/2018 12:27:18 PM
मानव शृंखला बनाने से नहीं, विचारों और शिक्षा से बदलेगा समाज: सुनिल राय

छपरा (हि.स.)। युवा राजद के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष सुनिल कुमार राय ने गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सारण दौरे पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। राय ने कहा 'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नौटंकी की पोल खुल चुकी है और उन पर से जनता का विश्वास भी उठ गया है।' विकास व सुशासन की पोल एकमा यात्रा ने खोल दी है। सभा स्थल पर सुरक्षा के नाम पर जिस तरह का दुर्व्यवहार पुलिस प्रशासन द्वारा आम लोगों के साथ किया गया, उससे यह स्पष्ट हो गया है कि पूरे क्षेत्र के जनता की छवि सरकार व प्रशासन ने गुंडे जैसी बना दी है।' उन्होंने कहा कि इस जिले का सामाजिक-राजनीतिक, शैक्षणिक-सांस्कृतिक रूप से गौरवशाली अतीत रहा है लेकिन वे ऐसे विधानसभा क्षेत्र में सुशासन व विकास की समीक्षा करने पहुंचे हैं, जहां के बाहुबली विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह के खिलाफ रंगदारी वसूली करने के आरोप में झारखंड की सरकार कार्रवाई करने जा रही है। इस विधान सभा क्षेत्र के विधायक का आपराधिक इतिहास नीतीश सरकार की सुशासन की पोल खोलने के लिए काफी है।'
राय ने चुनौती देते हुए कहा कि 'अगर हिम्मत है तो, सारण जिले के रामपुर कला गांव का नीतीश कुमार दौरा कर लें, वह गांव विकास को आइना दिखा रहा है। मुख्यमंत्री ने इस गांव में पिछले वर्ष सात निश्चय योजना का बिना काम कराए उद्घाटन किया था, जिसके कारण यहां के लोगों को खुले में शौच करने जाना पड़ रहा है और चार माह से पेयजल की आपूर्ति बाधित है। लोगों को शुद्ध पेयजल के संकट से भी जूझना पड़ रहा है। इतना ही नहीं जिले में बड़े पैमाने पर शराब का कारोबार चल रहा है। आलम यह है कि प्रमंडलीय मुख्यालय के पास रिविलगंज थाना क्षेत्र में 24 घंटे शराब बनाने की भठ्ठियां पुलिस की मिलीभगत से चल रही हैं।'

युवा राजद नेता ने कहा कि, मानव शृंखला से समाज नहीं बदलता है। इसके लिए शिक्षा और विचार जरूरी है। भ्रष्टाचार व घोटाले में डूबी नीतीश सरकार जनता को गुमराह करने के लिए मानव श्रृंखला के नाम पर नौटंकी कर रही है। साथ ही राय ने शिक्षा व रोजगार के लिए हो रहे पलायन को रोकने में नीतीश सरकार पर कई आरोप लगाए हैं।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS