ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
छपरा
होली के मौके पर छपरा से चलेगी कई विशेष ट्रेनें
By Deshwani | Publish Date: 17/1/2018 2:25:26 PM
होली के मौके पर छपरा से चलेगी कई विशेष ट्रेनें

छपरा (हि.स.)। पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने होली के मौके पर यात्रियों को तोहफा देते हुए कई स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के रेलवे जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि ग्रीष्म काल एवं होली की छुट्टी में घर आने और वापस लौटने वाले यात्रियों की सुविधा का विशेष ख्याल रखा जा रहा है।
अशोक कुमार ने बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी होली त्यौहार एवं ग्रीष्म काल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा हेतु दिल्ली-दरभंगा के मध्य एक जोड़ी द्विसाप्ताहिक वातानुकूलित विशेष गाड़ी चलाये जाने का निर्णय लिया गया है। 04406 दिल्ली-दरभंगा द्विसाप्ताहिक वातानुकूलित विशेष गाड़ी दिल्ली से 22 एवं 26 फरवरी तथा 01, 05, 08, 12, 15, 19, 22, 26, 29 मार्च, 02, 05, 09, 12, 16, 19, 23, 26, 30 अप्रैल, 03, 07, 10, 14, 17, 21, 24, 28, 31 मई, 04, 07, 11, 14, 18, 21, 25 एवं 28 जून को प्रत्येक सोमवार एवं बृहस्पतिवार को 37 फेरों के लिए दरभंगा तक चलाई जाएगी। वहीं, 04406 दिल्ली-दरभंगा द्विसाप्ताहिक वातानुकूलित विशेष गाड़ी दिल्ली 11.15 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 14.00 बजे, बरेली से 15.28 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 19.05 बजे, गोण्डा से 21.05 बजे, बस्ती से 22.30 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से 00.15 बजे, देवरिया सदर से 01.10 बजे, सीवान से 02.27 बजे, छपरा से 03.45 बजे, हाजीपुर से 04.55 बजे, मुजफ्फरपुर से 06.35 बजे तथा समस्तीपुर से 07.50 बजे छूटकर दरभंगा 09.30 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 04405 दरभंगा-दिल्ली द्विसाप्ताहिक वातानुकूलित विशेष गाड़ी दरभंगा से 23 एवं 27 फरवरी तथा 02, 06, 09, 13, 16, 20, 23, 27, 30 मार्च, 03, 06, 10, 13, 17, 20, 24, 27 अप्रैल, 01, 04, 08, 11, 15, 18, 22, 25, 29 मई, 01, 05, 08, 12, 15, 19, 22, 26 एवं 29 जून को प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को 37 फेरों के लिए दिल्ली तक चलाई जायेगी। 04405 दरभंगा-दिल्ली द्विसाप्ताहिक वातानुकूलित विशेष गाड़ी दरभंगा 12.00 बजे प्रस्थान कर समस्तीपुर 13.20 बजे, मुजफ्फरपुर 14.15 बजे, हाजीपुर से 16.00 बजे, छपरा से 17.50 बजे, सीवान से 18.45 बजे, देवरिया सदर से 19.55 बजे, गोरखपुर से 22.40 बजे, बस्ती से 21.38 बजे, गोण्डा से 23.55 बजे, दूसरे दिन लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 02.35 बजे, बरेली से 07.28 बजे तथा मुरादाबाद से 09.25 बजे छूटकर दिल्ली 12.40 बजे पहुंचेगी।
इस विशेष गाड़ी की संरचना में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 05, तथा जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोचों सहित कुल 15 कोच लगाये जायेंगे।

 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS