ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
छपरा
सोनपुर मेला में 18 अस्थाई थाना के एसएचओ की पोस्टिंग
By Deshwani | Publish Date: 30/10/2017 10:05:26 AM
सोनपुर मेला में 18 अस्थाई थाना के एसएचओ की पोस्टिंग

छपरा, (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में बनाए गए 18 अस्थाई थाना के थानाध्यक्षों को पदस्थापित कर दिया है और थानाध्यक्षों की सूची जारी कर दी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया पांच पुलिस निरीक्षक तथा 13 पुलिस अवर निरीक्षक स्तर के पदाधिकारियों को थानाध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा एक एसडीपीओ स्तर के पदाधिकारी को मेले में तैनात किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नखास थाना , मीना बाजार थाना , चिड़ियां बाजार थाना तथा थियेटर थाना 32 दिनों तक कार्य करेगा और शेष थाना को चार दिनों के लिए बनाया गया है। 
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुफस्सिल पुलिस अंचल के पुलिस निरीक्षक रामसिध्देशवर आजाद-नखास थानाध्यक्ष, सोनपुर पुलिस अंचल निरीक्षक राजकुमार सिंह मीना बाजार थानाध्यक्ष, शशिभूषण चौधरी चिड़ियां बाजार थानाध्यक्ष, राजीव नयन कुमार सिंह, थियेटर थाना के थानाध्यक्ष, एकमा पुलिस अंचल निरीक्षक राम बालेश्वर राय को काली घाट थाना के थानाध्यक्ष, गड़खा थाना के पुअनि आनंद कुमार को महिपत थाना के थानाध्यक्ष, मढ़ौरा थाना के पुअनि राम प्रवेश उरांव को सवाईचक थाना के थानाध्यक्ष, मढ़ौरा थाना के पुअनि मो अकबर को कुमार घाट थाना के थानाध्यक्ष, भेल्दी थाना के पुअनि राकेश कुमार राय को गोविंद चक थाना के थानाध्यक्ष, डेरनी थाना के पुअनि श्याम लाल राम को गंडक नदी चलंत थाना के थानाध्यक्ष, डेरनी थाना के पुअनि राम अयोध्या पासवान को हाथी बाजार थाना के थानाध्यक्ष, पुलिस केन्द्र के पुअनि अरविंद कुमार को गंडक पुल थानाध्यक्ष, नगर थाना के पुअनि राकेश कुमार रंजन को सुखदेव घाट के थानाध्यक्ष, भगवान बाजार थाना के पुअनि मनोज कुमार सिंह (द्वितीय) को बाइपास चेक पोस्ट थाना के थानाध्यक्ष, भगवान बाजार थाना के पुअनि प्रकाश कुमार को ड्रोलिया सिंदूर चौक थाना के थानाध्यक्ष , मुफस्सिल थाना के पुअनि यादवेंद्र कुमार सिंह को पहलेजा स्नान घाट थाना के थानाध्यक्ष, मुफस्सिल थाना के पुअनि सरोज कुमार को बैलहट्टा थाना के थानाध्यक्ष तथा मांझी थाना के पुअनि लक्ष्मण प्रसाद यादव को बजरंग चौक थाना के थानाध्यक्ष बनाया गया है । 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS