ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
छपरा
बालू माफिया के खिलाफ एक्शन में आए एसपी, 35 ट्रक जब्त
By Deshwani | Publish Date: 25/10/2017 5:13:49 PM
बालू माफिया के खिलाफ एक्शन में आए एसपी, 35 ट्रक जब्त

छपरा, (हि.स.)। बालू माफिया के खिलाफ पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय मंगलवार की रात एक्शन में दिखे । खुद रात में छपरा सोनपुर पथ पर बालू लदे ट्रकों के खिलाफ जांच अभियान चलाया । इस दौरान सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह तथा नगर थाना के थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक विजय कुमार सिंह भी थे । इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने बालू लदे 35 ट्रक जब्त किये।
पुलिस अधीक्षक की कार्रवाई शुरू होते ही बालू माफिया भाग खड़े हुए । इस दौरान एक दर्जन ट्रकों के चालकों को गिरफ्तार किया गया । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बालू खनन तथा भंडारण और ढुलाई करने पर एनजीटी के आदेश के आलोक में रोक लगा दी गयी है । रात में चोरी छिपे बालू की अवैध ढुलाई करने की सूचना मिली जिसके आधार पर छापेमारी की गयी । उन्होंने बताया कि जब्त ट्रकों, चालकों तथा मालिकों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है और गिरफ्तार चालकों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है । उन्होंने बताया कि नगर थाना क्षेत्र में 12 ट्रकों को जब्त किया गया । इसके अलावा डोरीगंज, अवतार नगर, रिविलगंज, मांझी, कोपा व जलालपुर थाना की पुलिस ने 23 ट्रकों को जब्त किया गया। उन्होंने कहा कि डोरीगंज तथा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विभिन्न घाटों से बालू का उठाव किया जाता है और डोरीगंज थाना की पुलिस की लापरवाही सामने आयी है । इसको लेकर थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण मांगा गया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी । 
गौरतलब है कि डोरीगंज, मुफस्सिल, अवतार नगर, दिघवारा, नयागांव तथा पहलेजा ओपी क्षेत्र के विभिन्न घाटों से बालू का उठाव किया जाता है और बालू को विभिन्न स्थानों पर ट्रकों तथा ट्रैक्टरों से ले जाया जाता है । ऐसी चर्चा है कि स्थानीय थाना की मिलीभगत से बालू का अवैध ढुलाई करने का कारोबार किया जा रहा है । इस मामले को पुलिस अधीक्षक ने काफी गंभीरता से लिया है ।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS