ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
छपरा
पुल से कूदकर युवक ने दी जान, ग्रामीणों ने किया पुलिस पर हमला
By Deshwani | Publish Date: 16/8/2017 12:41:16 PM
पुल से कूदकर युवक ने दी जान, ग्रामीणों ने किया पुलिस पर हमला

छपरा, (हि.स.) । बिहार तथा उत्तर प्रदेश की सीमा पर मांझी में सरयू नदी पर बने जय प्रभा सेतु से छलांग लगाकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। हालांकि छलांग लगाने से पहले राहगीरों ने तथा छलांग लगाने के बाद मछुआरों ने युवक को बचाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन उसे नहीं बचाया जा सका। मृतक की पहचान रिविलगंज थाना क्षेत्र के ढेलहारी गांव निवासी स्व अलखदेव सिंह के पुत्र टुन्ना सिंह (30 वर्ष) के रूप में हुई है । 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उसने आठ बजकर 40 मिनट पर छलांग लगाने के पहले जयप्रभा सेतु के पांच नंबर पाया के समीप अपना पैसन प्रो बाइक खड़ा किया तथा अपना पर्स, मोबाइल, चप्पल रख दिया। जिसे मांझी पुलिस ने जब्त कर लिया है । घटना के बाद परिजन झंडोतोलन के दौरान थाना पहुंचे और आनन-फानन में सीओ सिद्धनाथ सिंह तथा प्रभारी थानाध्यक्ष के साथ उन्हें सेतु पर ले गई।प्रशासन द्वारा समाजसेवी कृष्णा सिंह पहलवान के नेतृत्व में गोताखोरों के दल को नाव से खोजबीन के लिए भेज दिया गया। 

इधर मौका पाकर परिजनों के साथ आये ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। इस हमले में सीओ तथा थानाध्यक्ष बाल बाल बच गए । बाद में ग्रामीणों ने बलिया मोड़ पर मांझी-छपरा रोड को जाम कर दिया। मांझी तथा रिविलगंज पुलिस के लाख समझाने के बावजूद ग्रामीण अपनी जिद्द पर अड़े हुए थे तभी आसपास के ग्रामीणों ने हो हल्ला कर सड़क जाम करने वालों को खदेड़ कर भगा दिया।हालांकि इस बीच परिस्थिति को भांप कर एकमा इन्स्पेक्टर के नेतृत्व में एकमा, दाऊदपुर, रिविलगंज, कोपा थाना के थानाध्यक्षों और छपरा से पुलिस का एक दल बुला लिया गया। लगभग दो घंटे बाद स्थिति सामान्य हुई। मृतक अपने ससुराल दाऊदपुर के साधपुर गांव से सीधे जयप्रभा सेतु पर आत्महत्या करने पहुंचा था। वह ढेलहारी गांव में किराना दुकान चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। अब तक आत्महत्या के कारणों की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है। मांझी में विगत गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान ही आचार्य केशवानंद गिरी की हत्या के कारण बुरी तरह प्रभावित हुआ था। उसके बाद आज स्वतंत्रता दिवस के समारोह के दौरान भी युवक की पुल से छलांग लगाने के चलते प्रभावित हुआ और समारोह फीका पड़ गया। रिविलगंज, एकमा-दाउदपुर थानाध्यक्ष के अलावा एकमा इंस्पेक्टर,सदर इंस्पेक्टर तथा ब्रज वाहन के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बुलाई गई थी|

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS