ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
छपरा
लोहित एक्सप्रेस ट्रेन में लगेगा अतिरिक्त एसी कोच
By Deshwani | Publish Date: 12/8/2017 9:47:35 AM
लोहित एक्सप्रेस ट्रेन में लगेगा अतिरिक्त एसी कोच

छपरा, (हि.स.)। यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने 15651/15652 गुवाहाटी-जम्मूतवी-गुहावाटी लोहित एक्सप्रेस तथा 15653/15654 गुवाहाटी-जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस में एक शयनयान श्रेणी एवं एक साधारण श्रेणी के स्थान पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच स्थाई रूप से लगाने का निर्णय लिया है। 

15651/15652 गुवाहाटी-जम्मूतवी-गुहावाटी लोहित एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच गुवाहाटी से 11 दिसम्बर, 2017 से तथा जम्मूतवी से 13 दिसम्बर, 2017 से स्थाई रूप से लगाया जाएगा। 15653/15654 गुवाहाटी-जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच गुवाहाटी से 13 दिसम्बर, 2017 से तथा जम्मूतवी से 15 दिसम्बर, 2017 से स्थाई रूप से लगाया जाएगा। परिवर्तित संरचना के अनुसार, इन गाड़ियों में साधारण श्रेणी के दो, शयनयान श्रेणी के 13, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के चार, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक, पेंट्रीकार का एक तथा दो एस.एल.आर./एस.एल.आर.डी. सहित कुल 23 कोच लगेंगे।

इसके अतिरिक्त रेलवे प्रशासन द्वारा लिए गए एक अन्य निर्णय के अनुसार, 15622/15621 कामाख्या-आनन्द बिहार टर्मिनस-कामाख्या एक्सप्रेस में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच कामाख्या से तीन अगस्त, 2017 से तथा आनन्द विहार टर्मिनस से चार अगस्त, 2017 से स्थाई रूप से लगाया जा रहा है। परिवर्तित संरचना के अनुसार, अब इस गाड़ी में साधारण श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के सात, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक तथा एस.एल.आर./एस.एल.आर.डी. के दो कोचों सहित कुल 17 कोच लगाए जा रहे हैं।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS