ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
25 पुलिस कर्मियों का तबादला, मंत्रियों के अंगरक्षकों का भी ट्रांसफर
By Deshwani | Publish Date: 5/7/2017 1:33:07 PM
25 पुलिस कर्मियों का तबादला, मंत्रियों के अंगरक्षकों का भी ट्रांसफर

छपरा, (हि.स)। जिले के चार जमादार तथा दो हवलदारों समेत 25 पुलिस कर्मियों का स्थानांतरण कर दिया गया है। स्थानांतरित पुलिस कर्मियों को एसपी अनुसूईया रणसिंह साहू ने विरमित कर दिया है। स्थानांतरित किये गये पुलिस कर्मियों में मंत्री, विधायक, डीएम तथा प्रमंडलीय आयुक्त के अंगरक्षक भी शामिल हैं। 

एसपी ने बताया कि स्थानांतरित किये गये पुलिस अधिकारियों को संबंधित जिले में योगदान करने हेतु विरमित कर दिया गया है। इसमें जिला अभियोजन कार्यालय के सहायक अवरनिरीक्षक रामचंद्र राम, मढौरा थाने के सहायक अवर निरीक्षक हरेंद्र कुमार, पुलिस केंद्र के सहायक अवसर निरीक्षक ब्रजभूषण सिंह, नगर थाना के सहायक अवर निरीक्षक जर्नादन राय, सदर कोर्ट के हवलदार राजीव रंजन चौधरी, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के हवलदार जयकांत मंडल, जिला एवं सत्र न्यायधीश के अंगरक्षक अनिल कुमार तिवारी, परिवहन मंत्री चंद्रीका राय के अंगरक्षक सुभाषचंद्र प्रसाद यादव, मढौरा विधायक जितेंद्र राय के अंगरक्षक मुख्तार राम, प्रमंडलीय आयुक्त के अंगरक्षक राजेंद्र प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक गोपनीय शाखा के घनश्याम कुमार, पुलिस केंद्र के प्रदीप कुमार, सुनिल कुमार सिंह, डाटाबेस कार्यालय के मुरारी कुमार, कुंदन कुमार सिंह, एसपी गोपनीय शाखा के मो. अताउर रहमान, डीएम के अंगरक्षक राजेश कुमार सिंह, सामान्य शाखा के सिपाही अरूण कुमार यादव, भगवान बाजार थाना टाईगर मोबाइल के सिपाही जयनारायण यादव, मंडल कारा के गार्ड अजय कुमार, टाइगर मोबाइल भगवान बाजार थाना के सिपाही आशीष कुमार, सदर एसडीपीओ के अंगरक्षक राजनारायण प्रीतम, पुलिस केंद्र के सिपाही सुमित कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक के अंगरक्षक अजय कुमार शामिल हैं। 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि स्थानांतरित किये गये पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से जिला पुलिस केंद्र में योगदान करने तथा स्थानांतरित जिले के लिए प्रस्थान करने का निर्देश दिया गया है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS