ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बक्सर
डुमरांव अनुमंडल को मिलेगी 80 योजनाओं की सौगात
By Deshwani | Publish Date: 10/1/2018 3:33:05 PM
डुमरांव अनुमंडल को मिलेगी 80 योजनाओं की सौगात

बक्सर (हि.स.)| डुमराँव अनुमंडल इन दिनों नये कलेवर में दिखने लगा है | 12 जनवरी को मुख्यमंत्री की विकास समीक्षा यात्रा को लेकर पूरे अनुमंडल में युद्धस्तरीय बिकास कार्य जारी है | इसको लेकर नगर पर्षद भी सजग हो गया है | गौरतलब है कि मुख्यमंत्री कृषि कॉलेज से नंदन गांव तक सड़क मार्ग से यात्रा करने वाले हैं जिसको लेकर सड़क मरम्मती एवं साज-सज्जा का कम निरंतर जारी है | इस बाबत कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि कृषि कालेज से महरौरा पथ, नया थाना से शहीद पार्क, चौक पथ, छठिया पोखरा से चतुरशालगंज तक की सड़कों पर युद्धस्तरीय कार्य जारी है| सड़क मरम्मत एवं कालीकरण का कार्य अपने अंतिम चरण में है | 
 
बताते चलें कि मुख्यमंत्री अपने प्रवास के दौरान कुल 80 योजनाओं का शिल्यानास करने वाले हैं जिसकी विभागीय तैयारियां पूरी कर ली गई है | इन योजनाओं में स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत डुमराँव शहर के वार्ड संख्या 1, 4, 5, 6 में 12 में सीट वाला सार्वजनिक शौचालय बनेंगे जिसकी लागत तीन लाख 42 हजार रुपये होगी | साथ ही कशिया गांव में मन्दिर की घेराबंदी होगी जिसकी लागत 7 लाख 66 हजार रुपये होगी |
 
इसी तरह नावानगर, केसठ, निमेज गांव में ई-किसान भवन के निर्माण के लिए तीन करोड़ 10 लाख रुपये आवंटित है | इसके अलावे अन्य योजनाओं का भी प्रारूप तैयार है | अनुमंडल के लोगों में इस बात की ख़ुशी है कि उक्त सभी 80 योजनाओं को मूर्त रूप लेने के बाद डुमरांव अनुमंडल अपने एक नये स्वरूप में उभरेगा, जहाँ युवाओं को रोजगार का लाभ मिलेगा एवं अनुमंडल को विकास की एक नई गति मिलेगी |
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS