ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बक्सर
बीटीएम अधिकारी ने बताया खेतों से नीलगाय भगाने के उपाए
By Deshwani | Publish Date: 7/1/2018 4:10:55 PM
बीटीएम अधिकारी ने बताया खेतों से नीलगाय भगाने के उपाए

बक्सर, (हि.स.)। प्रखंड के अरियांव गांव में मध्य विद्यालय के समीप कृषि प्रौद्योगिक प्रबंध अधिकरण 'आत्मा' के द्वारा किसान चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें कई किसानों ने भाग लिया। कृषि विभाग के बीटीएम वेद प्रकाश ने किसानों की प्रमुख समस्या, खेतों में नीलगायों द्वारा फसलों को बर्बाद करने को लेकर उससे बचने का उपाय बताया। 

वेद प्रकाश ने किसानों को बताया कि नीलगायों को खेतों से भगाने के लिए पांच किलो दही में आधा किलो लहसुन मिलाकर पांच दिन बाद उसमें 15 लीटर पानी मिलाकर घोल बनाकर छिड़काव करने से 25 से 30 दिन तक नीलगायों के खेतों में आने से रोका जा सकता है। साथ ही पौधा संरक्षक आर्शी प्रसाद, किसान सलाहकार हरिभगवान प्रसाद, कन्हैया श्रीवास्तव आदि ने किसानों को खेती के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया।

इस दौरान किसानों को गेहूं की बुआई जीरो टिलेज से करने को भी जानकारी दी गई। चौपाल के दौरान किसानों को सरसों पर माहू के प्रकोप से बचाव के लिए उसके उपाय बताए गए। चौपाल के दौरान कृषि विभाग ने किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के विषय में विशेष रूप से चर्चा की। मौके पर उपेन्द्र सिंह, मनोज सिंह, पाली लोहार, आनंद कुमार सिंह सहित कई किसान उपस्थित रहे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS